scorecardresearch
 

जेट एयरवेज के पायलट ने 2 पुलिसवालों को कार से रौंदा

मुंबई पुलिस ने जेट एयरवेज़ के एक पायलट को अपनी कार से तेज़ रफ्तार में पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिस वालों को घायल करने और फरार हो जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पायलट का नाम खुशाग्रह कुमार है और माना जा रहा है कि वह नशे में गाड़ी चला रहा था.

Advertisement
X

मुंबई पुलिस ने जेट एयरवेज़ के एक पायलट को अपनी कार से तेज़ रफ्तार में पेट्रोलिंग कर रहे दो पुलिस वालों को घायल करने और फरार हो जाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पायलट का नाम खुशाग्रह कुमार है और माना जा रहा है कि वह नशे में गाड़ी चला रहा था.

घटना 10 जुलाई की रात करीब दो बजे की है जब सब इंस्पेक्टर विट्ठल कम्बलकर और हेड कांस्टेबल घिसाड़ी पेट्रोलिंग कर रहे थे और तभी पीछे से खुशाग्रह ने तेज़ रफ्तार से पुलिसवालों को टक्कर मारी और फरार हो गया. चालीस मिनट तक पड़े रहने के बाद वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस के पास सबूत और चश्मदीद के नाम पर कुछ नहीं था. पुलिस ने घटनास्‍थल पर तहकीकात की तो उन्हें वहां टूटा हुआ नंबर प्लेट मिला और उसे जोड़ने के बाद पुलिस ने गाड़ी के मालिक का पता लगाया. गाड़ी मालिक खुशाग्रह पीयूष पटेल निकला जो जेट एयरवेज़ में पायलट है. पुलिस ने उसे गुरुवार की सुबह गिरफ्तार किया. हालांकि कोर्ट ने आरोपी खुशाग्रह को 15000 के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. ब्लड सैम्पल को केमिकल एनालिसिस के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement