देश की सबसे बड़ी विमान कंपनियों मे शामिल जेट एयरवेज के पहली तिमाही के नतीजे आ गए है. यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी साथ ही अधिक आय के बल पर कंपनी घाटे से उबर गई है. कंपनी का मुनाफा 30 जून, 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान 226.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
पिछले साल वित्त वर्ष के इसी तिमाही में कंपनी ने 258 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 5,658 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो पिछले साल वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,707 करोड़ रुपये थी.
तिमाही में विमानों में भरी सीटों का प्रतिशत 2.2 फीसदी सुधरकर 82.4 फीसदी रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 80.2 फीसदी था. विमानन कंपनी ने तिमाही में 62.9 लाख यात्रियों को यात्रा कराई. पिछले साल इसी अवधि में इसके यात्रियों की संख्या 51.9 लाख थी.