अगर आपके मन में कभी बिज़नेस क्लास में सफर करने का ख्याल आया है तो अब फौरन टिकेट बुक करा लीजिए. निजी क्षेत्र की दिग्गज जेट एयरवेज ने अपने घरेलू नेटवर्क पर बिनेस क्लास के टिकटों बार बम्पर छूट दे रही है.
कितनी छूट?
जेट एयरवेज की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि 1,000 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए बिज़नेस क्लास का टिकेट बुक करने पर 20 फीसदी से ज्यादा छूट मिलेगी. एयरलाइन ने अपनी विशेष मानसून पेशकश के तहत किराए में ऐसी जबरदस्त कटौती की है. कंपनी की यह लुभावनी योजना 20 जुलाई से शुरू हो रही है. इसके लिए अभी कोई डेडलाइन नहीं रखी गयी है. आप किसी भी डेट का टिकेट बुक करा सकते है.
एक और स्कीम!
कंपनी इसी तरह की एक अन्य योजना के तहत मुंबई मुख्यालय वाली एयरलाइन ने 1,000 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 6,999 रपये के सस्ते किराये की पेशकश की है. आप 20 जुलाई से 31 जुलाई तक 20 जुलाई से 15 अक्तूबर तक की उड़ानों के लिए टिकेट बुक करा सकते हैं. एयरलाइन ने कहा कि यह पेशकश सीधी या किसी और जगह से संचालित सभी तरह की उड़ानों के लिए मान्य है.