उद्योग जगत ने प्रख्यात उद्योगपति और आरपी गोयनका समूह के संस्थापक राम प्रसाद गोयनका के निधन पर शोक व्यक्त किया.
उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा, ‘हमारे बीच एक महान उद्योगपति नहीं रहा और देश ने एक पुरोधा उद्योगपति खो दिया.’ फिक्की की अध्यक्ष नैना लाल किदवई ने गोयनका के निधन को देश के लिए एक अपूर्णनीय क्षति बताया. पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे 83 वर्षीय गोयनका का कोलकाता में उनके आवास पर रविवार सुबह निधन हो गया.
किदवई ने कहा, ‘गोयनका फिक्की के अध्यक्ष रहे हैं और उनके अथक प्रयासों से भारतीय उद्योग को वैश्विक अर्थव्यवस्था में पहचान दिलाने में मदद मिली है. कन्फेडरेशन आफ एशिया-पैसिफिक चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष के तौर पर वह अन्य देशों के साथ भारत के रिश्तों को मजबूती प्रदान करते रहे.’ गोयनका के परिवार में उनकी पत्नी सुशीला और दो पुत्र हषर्वर्धन व संजीव हैं. गोयनका पूर्वी भारत के सबसे पुराने उद्योगपतियों में से एक रहे.
आरपी गोयनका ने 1979 में आरपीजी एंटरप्राइसेज की स्थापना की जिसमें फिलिप्स कार्बन ब्लैक, एशियन केबल्स, अगरपाड़ा जूट मिल और मर्फी इंडिया शामिल हैं. समूह की अन्य प्रमुख कंपनियों में सीईएससी, सिएट, स्पेंसर्स और सारेगामा शामिल हैं.