scorecardresearch
 

साल 2030 तक 55 अरब डॉलर तक हो जाएगा भारत का दवा बाजार

एक ताजा अध्ययन के अनुसार वैश्विक दवा उत्पादन का 10 फीसदी से भी अधिक उत्पादन करने वाला भारत का दवा बाजार वर्ष 2030 तक 55 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर जायेगा.

Advertisement
X

एक ताजा अध्ययन के अनुसार वैश्विक दवा उत्पादन का 10 फीसदी से भी अधिक उत्पादन करने वाला भारत का दवा बाजार वर्ष 2030 तक 55 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर जायेगा.

वैश्विक दवा बाजार का अध्ययन करने वाली एक प्रमुख संस्था कैम्ब्रिज कंसलटेंट फार्मा के अध्ययन के अनुसार दवा व्यवसाय से संबंधित लगभग 20 हजार कंपनियों वाला भारत का मौजूदा दवा बाजार 22 अरब डॉलर से अधिक है और इस क्षेत्र में तीन लाख 40 हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है.

अध्ययन के अनुसार वर्ष 2014 में तक भारत का दवा बाजार 25 अरब डॉलर से भी अधिक का हो जायेगा और इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनायें आने वाली हैं.

भारत में कैम्ब्रिज कंसलटेंट फार्मा की चिकित्सा तकनीक के निदेशक एंड्रयू बैरेट ने बताया कि भारत में स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी और निजी क्षेत्र के सम्मिलित प्रयास की वजह से यह क्षेत्र काफी तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को अपनाये जाने के कारण लोगों की जीवनशैली तो बेहतर हुयी ही है, साथ ही इससे रोजगार की भी संभावनायें काफी बढ़ी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि ब्रिटेन स्थित कैम्ब्रिज कंसलटेंट फार्मा विश्व के दवा बाजारों का अध्ययन कर इस क्षेत्र की कंपनियों को बाजार संबंधी संभावनाओं की जानकारी मुहैया कराती है. इसके कार्यालय अमेरिका और भारत समेत कई अन्य देशों में मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement