scorecardresearch
 

फाइजर ने किया ल्यूपिन समेत 6 कंपनियों के खिलाफ मुकदमा

अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने कहा है कि उसने भारत की ल्यूपिन समेत छह दवा कंपनियों के खिलाफ सेलेकोक्सिब के पेटेंट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है. कंपनी की सेलेकोक्सिब दवा का इस्तेमाल ओस्टियोअर्थराइटिस के इलाज में किया जाता है.

Advertisement
X

अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने कहा है कि उसने भारत की ल्यूपिन समेत छह दवा कंपनियों के खिलाफ सेलेकोक्सिब के पेटेंट उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है. कंपनी की सेलेकोक्सिब दवा का इस्तेमाल ओस्टियोअर्थराइटिस के इलाज में किया जाता है.

अमेरिकी प्रांतीय पेटेंट व ट्रेडमार्क कार्यालय ने फाइजर को पुन: पेटेंट जारी किया है जिसमें ओस्टियोअर्थराइटिस के इलाज की पद्धति एवं अन्य शर्तें शामिल हैं.

फाइजर ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, ‘फाइजर ने टेवा फार्मा, माइलान फार्मा, वाटसन लैबोरेटरीज, ल्यूपिन फार्मा, एपोटेक्स कार्प और एपोटेक्स इंक के खिलाफ अमेरिका की वर्जीनिया स्थित जिला अदालत में मुकदमा किया है.’

Advertisement
Advertisement