scorecardresearch
 

जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट

लोकसभा में सोमवार को पेश किये गये 2009-10 के बजट में जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट देने तथा हृदय संबंधी उपचार में प्रयोग होने वाली दो विनिर्दिष्ट जीवन रक्षक मशीनों पर भी सीमा शुल्क में ढाई प्रतिशत की कमी करने का प्रस्ताव किया गया है.

Advertisement
X

लोकसभा में सोमवार को पेश किये गये 2009-10 के बजट में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 2057 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी, जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट देने तथा हृदय संबंधी उपचार में प्रयोग होने वाली दो विनिर्दिष्ट जीवन रक्षक मशीनों पर भी सीमा शुल्क में ढाई प्रतिशत की कमी करने का प्रस्ताव किया गया है.

वित्तमंत्री प्रणव कुमार मुखर्जी द्वारा लोकसभा में पेश किये गये 2009-10 के बजट में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लिए 2057 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी करने का प्रस्ताव किया है. अंतरिम बजट में इसके लिए 12 करोड़ 70 लाख रुपये आवंटित किये गये थे. मुखर्जी ने कहा कि पिछले साल राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यान्वित की गयी थी और इसकी शुरुआती अनुक्रियाएं काफी अच्छी रही थीं.

18 राज्यों तथा संघ शासित क्षेत्रों के 46 लाख से भी अधिक गरीबी से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को बायोमेट्रिक स्मार्ट कार्ड जारी किये गये थे. उन्होंने कहा कि बजट में जीवन रक्षक दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट देने का प्रस्ताव है. इंफ्लूएंजा, टीकाकरण, स्तन कैंसर, रूमेटिक, आर्थराइटिस आदि के उपचार में प्रयोग होने वाली 9 विनिर्दिष्ट जीवन रक्षक दवाओं तथा ऐसी दवाओं के विनिर्माण में प्रयोग होने वाली स्थूल दवाओं पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया जा रहा है.

वित्त मंत्री ने कहा कि उत्पाद शुल्क अथवा प्रतिकारी शुल्क से भी पूर्णतया मुक्त होंगी. उन्होंने कहा कि तथा हृदय संबंधी उपचार में प्रयोग होने वाली दो विनिर्दिष्ट जीवन रक्षक मशीनों पर भी सीमा शुल्क 7.5 प्रतिशत से घटकार 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है. ये मशीनें उत्पाद शुल्क और सेनवैट शुल्क से भी पूर्णतया मुक्त होंगी.

Advertisement
Advertisement