प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2012-13 के लिए पेश आम बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसमें तेज, समान, सतत व समग्र विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने लिखा, 'केंद्रीय वित्त मंत्री ने एक ही साथ महंगाई कम करने और तेज विकास की जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा किया.'
उन्होंने कहा, 'जब भी समय आता है, हमें सब्सिडी में भी कटौती करनी होगी. जब भी यह कठिन निर्णय लेने का समय आएगा, हमें उम्मीद है कि इस पर हम सभी सहयोगियों को साथ ले सकेंगे.'