scorecardresearch
 

हैदराबाद हवाई अड्डे पर ई-बोर्डिंग परियोजना पूरी

हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ई-बोर्डिंग परियोजना का इम्प्लीमेंटेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह परियोजना अप्रैल में शुरू हुई थी. कंपनी का कहना है कि इसके साथ ही यह इस तरह की सुविधा वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है.

Advertisement
X
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने ई-बोर्डिंग परियोजना का इम्प्लीमेंटेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह परियोजना अप्रैल में शुरू हुई थी. कंपनी का कहना है कि इसके साथ ही यह इस तरह की सुविधा वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है.

इस हवाई अड्डे का संचालन जीएमआर ग्रुप करता है. ई-बोर्डिंग के जरिए यात्री कागजी बोर्डिंग पास के बिना ही इलेक्ट्रानिक पास के जरिए चेक इन कर सकते हैं. आनलाइन चैक इन के बाद यात्री को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक स्पेशल मोबाइल पास व क्यूआर कोड भेजा जाता है. यात्रा के दिन इस कोड को विशेष मशीन पर स्कैन करना होता है.

कपंनी के बयान में कहा गया है कि इस परियोजना को जेट एयरवेज के साथ मिलकर पूरा किया गया. अब तक 7000 से अधिक यात्रियों ने इस सेवा का उपयोग भी कर लिया है.

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement