सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट का दौर रहा. दोनों ही बहुमूल्य धातुओं की मांग में कमी रही और स्टॉकिस्ट ने बिकवाली की.
राजधानी में आज हाजिर बाजार में सोने के दाम 555 रुपये गिर गए और 28,945 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की मांग गिर जाने से उसके भाव भी गिर गए हैं. दूसरी और चांदी में 420 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई और वह 44,624 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची. ज्वेलरों और औद्योगिक इकाइयों ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह चर्चा रही कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व असेट परचेज को कम करेगा. बताया जाता है कि इस चर्चा के कारण ही मुख्य रूप से कीमतों में गिरावट आई. सिंगापुर में सोने के दाम 0.5 फीसदी गिरकर 1,239 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचे.
शेयर बाजारों में बढ़िया तेजी
उधर, मुंबई शेयर बाजार (बीएसई) में आज तेजी आई. थोक मूल्य सूचकांक के बेहतर आंकड़ों से बाजार की अवधारणा बेहतर हो गई. मुद्रास्फीति की दर गिरकर 6.16 फीसदी रह गई है. इससे शेयर बाजारों में तेजी का दौर आया. बीएसई इंडेक्स 256.61 अंक बढ़कर 21,289.49 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 79.05 अंक बढ़कर 6,320.90 पर जा पहुंचा. एक समय यह 6,325 पर भी गया था. एल एंड टी, एचडीएफसी, सेसा, बीएचईएल के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी गई.