घरेलू आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के बीच सउदी अरब और ईरान के बीच बढ़ते तनाव का असर घरेलू सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 430 रुपये की तेजी के साथ 26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस वर्ष एक दिन में यह सबसे बड़ा उछाल है. बाजार बंद होने के समय 99.9 शुद्धता वाले सोने का भाव 26,330 रुपये था.
डॉलर के मुकाबले दो हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंची रुपये की घटती कीमत ने भी सोने के भाव को समर्थन दिया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 250 रुपये चढ़कर 34,000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर आ गई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि सउदी अरब और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण मुख्यत: यहां बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई. वहीं चीन की मुद्रा के अवमूल्यन ने भी सोने-चांदी के भाव बढ़ा दिए है.