ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है. बैंक ने इसकी जानकारी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दी है. बैंक की ओर से दी गई जानकारी में सचिन बंसल के इस्तीफे की कॉपी भी अटैच है.
क्या है इस्तीफे की वजह
सचिन बंसल ने अपने पत्र में बताया है कि उनकी मुख्य ईकाई ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. ऐसे में यह कॉरपोरेट प्रशासन के हित में है, इसलिए मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए. सचिन बंसल ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने किसी और वजह से इस्तीफा नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें- सचिन बंसल ने इस गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी में लगाया 740 करोड़ रुपये, सीईओ बने
पत्र में सचिन बंसल ने बोर्ड मेंबर्स को संबोधित करते हुए लिखा है, ''मैं 27 जनवरी, 2020 से बैंक के एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा देना चाहता हूं. मेरे स्वामित्व वाली एक इकाई ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए RBI को एक आवेदन किया है. ऐसे में मुझे लगता है कि स्वामित्व और कॉरपोरेट प्रशासन के हित में ये उचित है कि मैं अपने पद को छोड़ दूं. मेरे लिए बैंक के बोर्ड में काम करना एक बेहद खुशी की बात है और मैं बैंक के प्रबंधन के सफलता की कामना करता हूं. ''

बता दें कि सचिन बंसल अपनी कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज के माध्यम से फाइनेंसल सर्विस सेक्टर पर फोकस कर रहे हैं. मई 2018 में फ्लिपकार्ट से निकलने के बाद बंसल ने नवी टेक्नोलॉजीज की स्थापना की थी. इसकी माइक्रो फाइनेंस कंपनी चैतन्य इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड (CIFCPL) ने यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. इसी ईकाई का जिक्र सचिन बंसल ने अपने इस्तीफा पत्र में किया है.
ये भी पढ़ें- IIT दिल्ली को इन 2 पूर्व छात्रों ने दिए 125 करोड़, करते हैं ये बिजनेस
शेयर में आई तेजी
इस खबर के बीच मंगलवार को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में 1.50 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. बैंक के शेयर दोपहर 11 बजे 55.20 रुपये प्रति के हिसाब से कारोबार कर रहे थे.