ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन अब अपनी फेस्टिव शॉपिंग को इबे की ब्लैक फ्राइडे सेल के साथ जारी रख सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ebay भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू करने वाली पहली कंपनी बन गई है.
इस सेल में टॉप इंटरनेशनल ब्रान्ड्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. विदेशों में कंपनियां 27 नवंबर को 'ब्लैक फ्राइडे' के अवसर पर अपने प्रोडक्ट्स कम कीमत में बेचेंगी. हालांकि भारत में यह सेल 20 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 30 नवंबर तक चलेगी.
45 से 50 प्रतिशत तक की बंपर छूट
इस प्रमोशनल पीरियड के दौरान भारतीय ग्राहकों को लाइफस्टाइल के प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पर 45 प्रतिशत तक की छूट है. इबे का कहना है कि उसका मकसद विदेशों में सेलीब्रेट किए जाने वाले इस खास ब्लैक फ्राइडे सेल के कॉन्सेप्ट को भारत में बढ़ाने के साथ ही विदेश में सेलीब्रेट किए जाने वाले इस खास सेल के बारे में लोगों को जागरुक भी करना है.
फ्री शिपिंग की सुविधा
सबसे खास बात यह है कि अगर आप इबे की तरफ से लॉन्च ग्लोबल ईजी बाय के जरिए सामान खरीदते हैं तो आपको फ्री शिपिंग का ऑफर मिलेगा. यानी आपको डिलीवरी चार्ज नहीं देना होगा. इसके अलावा कस्टमर्स के पास यह सुविधा भी होगी कि वे कुछ खास बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ EMI पर भी शॉपिंग कर सकें.