scorecardresearch
 

शेयर बाजार दबाव में, घंटे भर में ही खो दी तेजी

बीते सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. शेयर बाजार ने तीन महीने के अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत अच्छी नहीं दिख रही.

Advertisement
X
Bombay Stock Exchange (BSE)
Bombay Stock Exchange (BSE)

बीते सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही. शेयर बाजार ने तीन महीने के अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. पर सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत अच्छी नहीं दिख रही. सोमवार को शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुले पर बहुत जल्द ही मार्केट ने अपनी बढ़त खो दी. पहले घंटे में ही मार्केट दबाव में नजर आ रहा है.

81 अंक की बढ़त
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स कुल 81 अंकों की बढ़त के साथ 28,544.28 पर, तो वहीं निफ्टी भी 14 अंकों की बढ़त के साथ 8,623.90 पर खुला.

दिख रहा है दबाव
शेयर बाजार में बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर ही दबाव में नजर आने लागा. सेंसेक्स और निफ्टी जिस बढ़त के साथ अपनी शुरुआत की थी उससे आगे नहीं जा सके. सेंसेक्स खुलने के बाद महज 4 अंकों की अतिरिक्त बढ़त बना पाया तो निफ्टी का उच्चतम स्तर उसकी ओपनिंग ही रही.

फिलहाल खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 75 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 28,388.56 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी अपनी शुरुआती बढ़त को चरणबद्ध तरीके से खोता नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 30.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,578.95 पर बना हुआ था.

Advertisement
Advertisement