ग्रीस संकट में यूरोजोन और ग्रीस के बीच हुई डील के बाद से अमेरिकी बाजार में लगातार तेजी कायम है. इसके साथ ही गुरुवार को कई अहम कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार को सपोर्ट मिला है जिसके चलते गुरुवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए.
गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. अच्छे नतीजों के दम पर गुरुवार को अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे. हालांकि एशियाई बाजारों में शुक्रवार मामूली तेजी देखने को मिल रही है. अमेरिकी बाजारों में 0.4-1.25 फीसदी की मजबूती आई है. नैस्डेक रिकॉर्ड ऊंचाई पर जाकर बंद हुआ है.
गुरुवार को इंटेल और नेटफिलिक्स के बेहतरीन नतीजों से बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है. इसके अलावा ग्रीस डील के बाद से लगातार अमेरिकी बाजारों में तेजी कायम है. गुरुवार को डाओ जोंस 70 अंक की बढ़त के साथ 18120 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं नैस्डेक 64.2 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 5163.2 के स्तर पर बंद हुआ है.
एशियाई बाजारों में मामूली तेजी
इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, ताइवान के बाजारों में शुक्रवार को छुट्टी के चलते कारोबार बंद है. लिहाजा खुले हुए प्रमुख बाजारों में कम वॉल्युम के साथ ट्रेड देखने को मिल रहा है. जापान का बाजार निक्केई 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 20,650 के आसपास कारोबार कर रहा है. हैंग सेंग भी 0.25 फीसदी बढ़कर 25,230 पर और एसजीएक्स निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 8,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ताइवान इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि शंघाई कम्पोजिट की चाल भी सपाट है.