scorecardresearch
 

भारती एक्सा से जुड़े 10,000 नए एजेंट, कारोबार बढ़ने से प्रीमियम में उछाल

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, भारती एंटरप्राइजेज और फ्रांस की बीमा कंपनी एक्सा का संयुक्त उद्यम है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने वितरण तंत्र को मजबूत करने पर ध्यान दिया.

Advertisement
X
10 हजार नए एजेंड जोड़ने के कारोबार में बढ़ोतरी (File Photo: Getty)
10 हजार नए एजेंड जोड़ने के कारोबार में बढ़ोतरी (File Photo: Getty)

निजी बीमा कंपनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए चालू वित्त वर्ष में अब तक 10,000 बीमा सलाहकारों (एजेंट) की भर्ती की है और 50 नई शाखाएं खोली हैं. अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी के नए कारोबार से प्रीमियम में 40 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि 2018-19 में एजेंटों की संख्या बढ़कर 38,000 हो गई है. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 28,638 था, इसमें 33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, भारती एंटरप्राइजेज और फ्रांस की बीमा कंपनी एक्सा का संयुक्त उद्यम है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में अपने वितरण तंत्र को मजबूत करने पर ध्यान दिया. 50 नई शाखाओं के साथ उसकी देश में कुल 236 शाखाएं हो गई हैं, यह 31 मार्च, 2018 को 186 शाखाओं के मुकाबले 27 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement

भारती एक्सा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास सेठ ने कहा, 'हमने पिछले कुछ सालों में जबरदस्त विस्तार अभियान चलाया है. चालू वित्त वर्ष में 50 नई शाखाएं और लगभग 10,000 बीमा सलाहकारों की नियुक्ति की है. यह हमारे वितरण तंत्र को मजबूत करने और नए ग्राहकों को हमसे जोड़ने में मदद करेगा.'

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में, नए कारोबार से मिलने वाला प्रीमियम 40 प्रतिशत बढ़कर 617 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की इसी अवधि में प्रीमियम 442 करोड़ रुपये था. इस दौरान नवीनीकरण से प्राप्त होने वाला प्रीमियम 19 फीसद बढ़कर 742 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 623 करोड़ रुपये था.  

वहीं, वार्षिक नया कारोबार प्रीमियम 48 फीसदी बढ़कर 422 करोड़ रुपये रहा, पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में यह आंकड़ा 286 करोड़ रुपये था.

Advertisement
Advertisement