scorecardresearch
 

एप्पल ने जारी किया नया नोटबुक और डेस्कटॉप

एप्पल ने कंप्‍यूटर उत्पाद की श्रेणी में नया नोटबुक और डेस्कटॉप मंगलवार को बाजार में उतारा.

Advertisement
X

एप्पल ने कंप्‍यूटर उत्पाद की श्रेणी में नया नोटबुक और डेस्कटॉप मंगलवार को बाजार में उतारा. कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान एप्पल ने उच्च क्षमता वाले रेटिना स्क्रीन के साथ 13 इंच का 'मैकबुक प्रो' नोटबुक जारी किया.

समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' ने कंपनी के प्रबंधक के हवाले से जानकारी दी कि यह नोटबुक अपने पहले संस्करण से ज्यादा हल्की और पतली है. इसकी कीमत 1,699 डॉलर से शुरू होगी.

इसके अलावा कंपनी ने नया 'आईमैक' डेस्कटॉप कंप्‍यूटर और 'मैक मिनी' का नया संस्करण भी जारी किया है. यह नया 'आईमैक' 5 मिमी पतला है जो कि 21.5 और 27 इंच में उपलब्ध है जिसकी कीमत क्रमश: 1,299 डॉलर और 1,999 है. 21.5 इंच वाला आईमैक नवंबर और 27 इंच वाला मॉडल दिसंबर से बाजार में उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement