प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अमेरिका जाने वाले अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग प्लान की पेशकश की है. इसमें 5 घंटे तक की नि:शुल्क इनकमिंग कॉल के साथ देश में 87 प्रतिशत की छूट पर कॉल करने की सुविधा मिलेगी.
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘अमेरिका जाने वाले पोस्ट पेड उपभोक्ताओं के लिए तीन नए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पेश किए गए हैं. इनके जरिये उपभोक्ता 5 घंटे तक की मुफ्त इनकमिंग कॉल के अलावा अमेरिका के लोकल नंबरों तथा भारत में भी 20 रुपये प्रति मिनट की दर से कॉल कर सकते हैं.’
कंपनी ने कहा है कि 8,500 रुपये के पैक के साथ ग्राहकों को 300 मिनट मुफ्त इनकमिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही अमेरिका में स्थानीय नंबरों के अलावा भारत में 20 रुपये प्रति मिनट की दर पर कॉल कर सकेंगे.
इसके अलावा दूसरा प्लान 3,500 रुपये का है. इसमें 60 मिनट मुफ्त इनकमिंग के अलावा 35 रुपये प्रति मिनट की दर से कॉल की सुविधा मिलेगी. 1,000 रुपये के तीसरे पैक में 10 इनकमिंग मिनट मुफ्त मिलेंगे और कॉल की दर 60 रुपये प्रति मिनट होगी.