scorecardresearch
 

SBI ने सावधि जमा पर ब्याज दरें घटाईं

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने लगभग सभी परिपक्वता वाली सावधि जमाओं पर ब्याज दर में आधा फीसद कटौती कर दी है. दूसरे बैंक भी इस पहल का अनुसरण कर सकते हैं.

Advertisement
X
भारतीय स्टेट बैंक
भारतीय स्टेट बैंक

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने लगभग सभी परिपक्वता वाली सावधि जमाओं पर ब्याज दर में आधा फीसद कटौती कर दी है. दूसरे बैंक भी इस पहल का अनुसरण कर सकते हैं.

हालांकि, बैंक ने 241 दिन से एक साल की सावधि जमा पर ब्याज दर में एक फीसद की कटौती की है. इसमें अब नई दर 6.5 फीसद होगी जो पहले 7.5 फीसद थी.

कुल नौ विभिन्न परिपक्वता अवधि की जमाओं में से छह अवधि की ब्याज दरों में आधा फीसद कटौती की गई. स्टेट बैंक ने एक बयान में कहा कि नई दर सात सितंबर से प्रभावी होगी. ब्याज दरों में ताजा संशोधन के बाद सात से 90 दिनों की सावधि जमा पर ब्याज दर अब 6.50 फीसद होगी जो पहले सात फीसद थी.

इसी तरह 91 से 179 दिन की जमा पर ब्याज दर आधा फीसद घटकर 6.50 फीसद होगी जबकि 180 दिन की सावधि जमा पर भी ब्याज दर 6.50 फीसद ही होगी.

इधर 181 से 240 दिन की सावधि जमा पर अब 6.50 फीसद ब्याज मिलेगा जो पहले 7.25 फीसद था.

Advertisement

एक से दो साल की परिपक्वता वाली सावधि जमा पर नई ब्याज दर आधा फीसद घटकर 8.5 फीसद होगी जो पहले नौ फीसद थी. इसी तरह दो से तीन साल और तीन से पांच साल की सावधि जमा पर भी ब्याज दर आधा फीसद घटकर 8.5 फीसद कर दी गई है.

इसके अलावा पांच से 10 साल की सावधि जमाओं पर ब्याज दर 8.5 फीसद पर अपरिवर्तित रखी गई है.

Advertisement
Advertisement