देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक का एकीकृत मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 13. 45 प्रतिशत बढकर 3,806. 49 करोड रुपये हो गया.
बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में स्टेट बैंक ने यह जानकारी दी है जिसमें कहा गया है कि पिछले साल इसी तिमाही में बैक का एकीकृत मुनाफा 3,354. 94 करोड रुपये रहा था.
अक्तूबर से दिसंबर 2010 की इस अवधि में बैंक की कुल आय 14.7 प्रतिशत बढकर 36,966. 87 करोड रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 32,231. 45 करोड रुपये रही थी.
स्टेट बैंक का अकेले अपने स्तर पर शु्द्ध मुनाफा 14 प्रतिशत बढकर 2,828. 06 करोड रुपये रहा जबकि पिछले साल इसी अवधि में उसका अपना मुनाफा 2,479. 05 करोड रुपये रहा था.