सामान्य बीमा कारोबार शुरू करने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र का देश का अग्रणी भारतीय स्टेट बैंक ने कस्टोडियल सेवा क्षेत्र में कदम रखा है और फ्रांस की कंपनी सोसिएटे जनरल के साथ मिलकर एसबीआई कस्टोडियल सर्विसेज का गठन किया है.
कस्टोडियल सेवाओं में निपटान, समाशोधन, नकद प्रबंधन, विनिमय प्रबंधन, फंड एकाउंटिंग सर्विसेज समेत अन्य सेवाएं शामिल हैं.
स्टेट बैंक ने कहा कि एसबीआई कस्टोडियल सर्विसेज देश की पहली ऐसी कंपनी है है जो घरेलू ग्राहकों के साथ विदेशी ग्राहकों को संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराएगी.
इस संयुक्त उद्यम में जहां एसबीआई की 65 फीसद हिस्सेदारी होगी वहीं फ्रांसिसी कंपनी की हिस्सेदारी 35 फीसद होगी. कंपनी ने परिचालन के पहले वर्ष 10 अरब डालर के कारोबार का लक्ष्य रखा है.