scorecardresearch
 

कोयला नियामक विधेयक संसद के बजट सत्र में

कोयला मंत्रालय ने कहा कि वह कोयला नियामक प्राधिकार विधेयक को संसद के अगले बजट सत्र में पेश करेगा. केंद्रीय कोयला मंत्री मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, 'कोयला नियामक के लिए काम आगे बढ़ रहा है.

Advertisement
X

कोयला मंत्रालय ने कहा कि वह कोयला नियामक प्राधिकार विधेयक को संसद के अगले बजट सत्र में पेश करेगा. केंद्रीय कोयला मंत्री मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा, 'कोयला नियामक के लिए काम आगे बढ़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि हम बजट सत्र में कोयला नियामक विधेयक को पेश कर पाएंगे.'

बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू होगा. प्रस्तावित कोयला नियामक प्राधिकार विधेयक का लक्ष्य कोयला क्ष्ज्ञेत्र के संसाधनों का नियमन तथा संरक्षण है. जायसवाल को हाल ही में पदोन्नत कर काबिना मंत्री का दर्जा दिया गया है.

उन्होंने कहा है कि कोयला ब्लाकों की प्रतिस्पर्धी नीलामी के लिए दिशा निर्देश एवं नियम भी महीने भर में तय हो जाएंगे और बोली प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होने की संभावना है. मंत्री ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इन नियमों को महीने भर में अंतिम रूप दे दिया जाएग और अप्रैल से बोली प्रक्रिया शुरू होगी.'

Advertisement
Advertisement