scorecardresearch
 

अब आ रहा है 100 रुपये का नया नोट, अगले साल शुरू होगी छपाई

500,200 और 50 रुपये के नये नोट लाने के बाद अब सरकार 100 रुपये का भी नया नोट लाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल अप्रैल तक 100 रुपये का नए नोट की छपाई शुरू हो जाएगी.

Advertisement
X
आ रहा है 100 रुपये का नया नोट
आ रहा है 100 रुपये का नया नोट

500, 200 और 50 रुपये के नये नोट लाने के बाद अब सरकार 100 रुपये का भी नया नोट लाने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल अप्रैल तक 100 रुपये का नए नोट की छपाई शुरू हो जाएगी.

मीडिया रिपोट् र्स के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक अगले साल अप्रैल में 100 रुपये के नये नोट की छपाई शुरू कर सकता है. यह काम 200 रुपये के नोट की छपाई पूरी होने के बाद शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 100 रुपये के नए नोटों का डिजाइन भी नई सीरीज के बाकी नोटों की तरह ही होगा. हालांकि इनका आकार पुराने नोट के समान ही होगा. नये नोट आने के बाद 100 के पुराने नोट बंद नहीं होंगे और वह भी अन्य नोटों की तरह लीगल टेंडर रहेंगे.

Advertisement
दरअसल दुनिया के कई देशों की सरकारें समय-समय पर नोटों का डिजाइन बदलती रहती हैं. ऐसा जमाखोरी और कालेधन पर लगाम कसने के लिए किया जाता है. नोटबंदी के बाद से मोदी सरकार भी लगातार इसी कोश‍िश में जुटी हुई है. सरकार 200 और 50 रुपये के भी नये नोट निकाल चुकी है. हालांकि सर्कुलेशन में इनकी तादाद बढ़ने में अभी समय लगेगा. 

Advertisement
Advertisement