नोएडा के सेक्टर 143 में स्थित Logix Blossom Zest के बायर्स सालों से अपने सपनों के घर के मिलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कई साल गुजरने के बाद भी आज तक घर मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं कुछ लोगों को घर का पजेशन तो मिल गया है, लेकिन लोगों की शिकायत है कि उन्हें सोसायटी में सुरक्षा और कोई सुविधा नहीं मिल रही है. इस मामले में सोसायटी के कर्ताधर्ताओं का कहना है कि प्रोजेक्ट अभी कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोसेस यानी CIRP में है. फंड्स की कमी के चलते उतनी ही सुविधाएं दी जा सकती हैं, जितने पैसे उपलब्ध हैं.