scorecardresearch
 
Advertisement
रियल एस्टेट

रिटायरमेंट के बाद रहने के लिए ये देश हैं 'जन्नत', किफायती रेट पर मिलेगा आलीशान घर

Global retirement index
  • 1/6

रिटायरमेंट किसी  इंसान की जिंदगी का वो पड़ाव होता है, जब वो अपने काम से हमेशा के लिए ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ आराम से जिंदगी गुजारना चाहता है. बदलते ट्रेंड के साथ अब लोग अपने लिए अलग-अलग शहरों में पहले से ही रिटायरमेंट होम बुक कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग विदेश के कुछ देशों में वक्त गुजारना चाहते हैं. 

रिटायरमेंट अब सिर्फ काम से ब्रेक लेने का नाम नहीं है, बल्कि यह खुद को फिर से तलाशने का एक सुनहरा मौका है. आज के दौर में लोग रिटायरमेंट के बाद केवल घर पर नहीं बैठना चाहते, बल्कि वे एक ऐसी जीवनशैली की तलाश में हैं, जहां सुकून हो, जेब पर बोझ कम हो और नई संस्कृतियों को करीब से जानने का मौका मिले. 'इंटरनेशनल लिविंग' (International Living) की ताजा ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स 2025-26 रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के कुछ देशों ने खुद को रिटायरमेंट के लिए स्वर्ग के रूप में स्थापित किया है. यहां हम उन टॉप देशों का जिक्र कर रहे हैं, जहां रियल एस्टेट और जीवनशैली सबसे बेहतरीन है.

Photo: Pexels

Beautiful Greek islands
  • 2/6

रिटायरमेंट के लिए बेस्ट है ग्रीस 

ग्रीस उन रिटायर्ड लोगों को अपनी ओर सबसे ज्यादा आकर्षित कर रहा है, जो एक शांत द्वीप पर जिंदगी बिताना चाहते हैं और प्राचीन संस्कृति और ऐसे सुहावने मौसम की चाहत रखते हैं. यहां साल भर बाहर घूमने-फिरने का आनंद लिया जा सकता है. ग्रीस के खूबसूरत द्वीप जैसे क्रीट (Crete), कोर्फू (Corfu) और परोस (Paros) पर्यटकों और प्रवासियों की पहली पसंद हैं. हालांकि, अब कई लोग वहां के शांत मैदानी इलाकों (Inland Towns) को भी काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वहां रहना न केवल सस्ता है, बल्कि वहां समुदाय के साथ जुड़ाव का एकसास भी अधिक होता है.

पश्चिमी यूरोप के अन्य देशों की तुलना में ग्रीस में रहने का खर्च काफी कम है. जीवन जीने की कम लागत, तनावमुक्त लाइफस्टाइल, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच मुख्य कारण हैं, जिनकी वजह से ग्रीस इस लिस्ट में सबसे ऊपर बना हुआ है.

Photo: Pexels
 

Panama pensionado program
  • 3/6

पनामा क्यों है लोगों को पसंद? 

पनामा दुनिया के रिटायरमेंट-फ्रेंडली देशों में से एक बना हुआ है, इसकी सबसे बड़ी खासियत यहां का 'पेंशनैडो प्रोग्राम' (Pensionado Program) है, जिसे वैश्विक स्तर पर रिटायरमेंट के लिए सबसे उदार प्रोत्साहन योजनाओं में से एक माना जाता है. इस प्रोग्राम के तहत रिटायर लोगों को मेडिकल सेवाओं, स्थानीय परिवहन, मनोरंजन और यहां तक कि होटल में ठहरने पर भी भारी छूट मिलती है. पनामा सिटी अपनी 'कॉस्मोपॉलिटन' लाइफस्टाइल के लिए प्रसिद्ध है, जहां आपको गगनचुंबी इमारतें, अंतरराष्ट्रीय स्तर के अस्पताल और आधुनिक सुविधाएं मिलती हैं. वहीं अगर आपको शहर का शोर पसंद नहीं, तो बोकेते (Boquete) जैसे कस्बे अपनी ठंडी जलवायु और हरियाली के लिए जाने जाते हैं. वहीं, कोरोनैडो (Coronado) जैसे इलाके उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं, जो समुद्र के किनारे रहना पसंद करते हैं.

पनामा में प्रवासियों का एक मजबूत समुदाय है, जिससे यहां घुलना-मिलना आसान हो जाता है. रियल एस्टेट के लिहाज से यहां प्रॉपर्टी निवेश पर अच्छे टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं.

Photo: Pexels
 

Advertisement
 Costa Rica real estate
  • 4/6

कोस्टा रिका भी है बेहतर विकल्प
 
रिटायरमेंट के बाद सुकून भरी जिंदगी की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोस्टा रिका एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है, जिसे इसकी बेमिसाल सुरक्षा, उत्कृष्ट स्वास्थ्य प्रणाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए दुनिया भर में सराहा जाता है. यहां का शांत और प्राकृतिक परिवेश रिटायर्ड लोगों को अपनी ओर खींचता है, जहां खूबसूरत तटीय शहरों की लहरें, पहाड़ों के शांत गांव और हरियाली से भरी 'सेंट्रल वैली' एक आदर्श जीवन का अनुभव कराती हैं.  रियल एस्टेट के लिहाज से भी यहां निवेश करना एक समझदारी भरा फैसला माना जाता है, क्योंकि यहां प्रवासियों के लिए 'पेंशनैडो' जैसे आसान रेजिडेंसी विकल्प और इको-फ्रेंडली घर खरीदने की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं.

Photo: Pixabay

Find affordable luxury homes in Portugal's Algarve
  • 5/6

पुर्तगाल है किफायती देश

पुर्तगाल को यूरोप के सबसे सुरक्षित और किफायती देशों में से एक माना जाता है, जो इसे रिटायरमेंट के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन बनाता है. यहां का अल्गार्वे (Algarve) क्षेत्र रिटायर्ड लोगों की पहली पसंद बना हुआ है, जहां खूबसूरत समुद्र तट, शानदार गोल्फ कोर्स और यूरोपीय प्रवासियों से भरे तटीय शहर एक जीवंत माहौल प्रदान करते हैं. दूसरी ओर, पोर्टो और लिस्बन जैसे शहर अपनी ऐतिहासिक विरासत, आधुनिक सुख-सुविधाओं, बेहतरीन नाइटलाइफ और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं के बीच एक शानदार संतुलन पेश करते हैं. यह देश दुनिया भर के रिटायर्ड लोगों की 'विशलिस्ट' में हमेशा टॉप पर रहता है. रियल एस्टेट के नजरिए से भी पुर्तगाल निवेश के लिए बेहतरीन अवसर देता है, जहां आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार अपार्टमेंट से लेकर आधुनिक विला तक किराए पर ले सकते हैं या खरीद सकते हैं.

Photo: Pexels
 

Live your dream in a historic villa in Italy.
  • 6/6

इटली है लोगों को पसंद

रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी के लिए यह देश उन लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है, जिन्हें इतिहास, कला और वास्तुकला (Architecture) से लगाव है. हालांकि, रोम, मिलान और फ्लोरेंस जैसे बड़े शहरों में रहना थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन इटली के छोटे कस्बे और दक्षिणी क्षेत्र उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, जो कम बजट में एक शानदार और सुकून भरी लाइफस्टाइल चाहते हैं. इटली में कई छोटे गांवों में '1-यूरो होम' जैसी योजनाएं भी समय-समय पर चर्चा में रहती हैं, जो ग्रामीण इलाकों को फिर से बसाने के लिए शुरू की गई हैं. निवेश के लिहाज से यहां के ऐतिहासिक विला और पुराने फार्महाउस किराए पर लेने या खरीदने के लिए बहुत लोकप्रिय हैं.

Photo: Pexels

Advertisement
Advertisement