scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम

सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 1/11
आप कुछ साल पहले जिस कंपनी में काम करते थे, वहां से आप नौकरी छोड़ चुके हैं. आपको उस कंपनी से जुड़े पीएफ खाते का अकाउंट नंबर भी याद नहीं है. आप उस पीएफ खाते को अपने नये UAN से जोड़ना चाहते हैं या फिर उसमें से पैसे विद्ड्रॉ कर लेना चाहते हैं, तो अब आप ये काम आसानी से कर सकते हैं.
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 2/11
इनओपरेटिव अकाउंट:
जब किसी पीएफ अकाउंट में  36 महीने तक कोई रकम नहीं आती है. इस दौरान उस खाते में पड़ी रकम को निकालने अथवा ट्रांसफर करने की खातिर भी कोई अर्जी दाख‍िल नहीं की जाती है, तो वह अकाउंट इनओपरेटिव अकाउंट कहलाता है.
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 3/11
इनओपरेटिव अकाउंट में वे खाते भी शामिल होते हैं. जिनसे आप ने पीएफ निकालने के लिए अर्जी तो दी थी, लेक‍िन किसी वजह से वह फेल हो गई और इसके बाद आप ने उसे निकालने की जहमत ही नहीं उठाई.
Advertisement
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 4/11
अगर आपका इनओपरेटिव अकाउंट है या सरल भाषा में कहें कि आपके पास कोई ऐसा पीएफ खाता है, जिसमें सालों से कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं हो रहा है.  यही नहीं, आपको उसका खाता नंबर भी याद नहीं है, तो आगे जानें कैसे आप ऐसे खातों से पैसे निकाल सकते हैं या ट्रांसफर कर सकते हैं.
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 5/11
स्टेप 1:
ऐसे खातों का निपटारा करने के लिए ईपीएफओ ने एक हेल्पडेस्क शुरू की है. यह डेस्क आपको ऐसे मामलों को निपटाने में मदद करती है.  इसके लिए सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर पहुंचे. यहां 'Our services' में 'For employees' का विकल्प चुनें. इस पर क्ल‍िक करने के बाद आपके सामने सर्विसेज नाम से एक टैब खुलेगा.
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 6/11
स्टेप 2:
इस टैब में अंतिम में आपको Inoperative A/c Helpdesk का विकल्प मिलेगा. इस पर जैसे ही आप क्ल‍िक करेंगे, तो आपके सामने नया पेज खुलेगा. यहां 'First time user Click here to Proceed' वाले टैब पर क्ल‍िक करना है. अगर आप पहली बार यहां पर पहुंच रहे हैं तो.
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 7/11
स्टेप 3:
आपके सामने एक मैसेज बॉक्स खुलेगा. यहां आपको अध‍िकतम 1000 शब्दों में अपनी बात रखनी होगी. इसमें आपका पीएफ अकाउंट कितना पुराना है और क्या दिक्कत है, उसका ब्यौरा दे सकते हैं.
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 8/11
स्टेप 4:
आप जैसे ही नेक्स्ट बटन दबाएंगे, तो नई विंडो में इस खाते से जुड़ी जो भी जानकारी आपके पास मौजूद है, उसे दर्ज करें. यही जानकारी आपके पीएफ खाते का पता लगाने में मदद करेगी.
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 9/11
स्टेप 5:
आगे बढ़ने पर आपको अपनी निजी ड‍िटेल देनी है. इसमें नाम, जन्म तारीख और मोबाइल नंबर के अलावा अन्य कोई भी ड‍िटेल भरना अनिवार्य नहीं है. ईपीएफओ के मुताबिक यहां दी गई जानकारी के आधार पर ईपीएफओ हेल्पडेस्क आप से संपर्क साधेगी. ज्यादा जानकारी हासिल की जाएगी.
Advertisement
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 10/11
स्टेप 6:
आपके मोबाइल नंबर पर एक पिन आएगा. इसे एंटर करते ही आपको एक रेफरेंस आईडी भेजा जाएगा. इसकी बदौलत आप आगे इस मामले का क्या स्टेटस है, इसका पता करते रह सकेंगे. इस तरह आपकी एप्ल‍िकेशन सब्म‍िट हो जाएगी. ईपीएफओ अपने स्तर पर अकांउट की जानकारी जुटाएगा और आप से संपर्क भी साधा जा सकता है.
सालों पहले बंद पड़े PF खाते से निकालें पैसे, बिना UAN के भी होगा काम
  • 11/11
स्टेप 7:
रेफरेंस आईडी की बदौलत आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको वहीं पहुंचना है, जहां आप ने ''First time user Click here to Proceed' चुना था. यहां पहुंचकर आपको अब 'Existing User Click here to view status' पर क्ल‍िक करना होगा. क्ल‍िक करने के बाद आपको अपना रेफरेंस नंबर और मोबाइल नंबर डालना हेागा और आपके इनऑपरेटिव खाते का स्टेटस पता चल जाएगा.
Advertisement
Advertisement