scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आधार पर फैसले के बाद Jio और Paytm कैसे करेंगे वेरीफ‍िकेशन?

आधार पर फैसले के बाद Jio और Paytm कैसे करेंगे वेरीफ‍िकेशन?
  • 1/8
आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया है. इसमें उसने साफ कर दिया है कि पेटीएम और रिलायंस जियो जैसी निजी कंपनियों का आधार डेटा लेना असंवैधान‍िक है.
आधार पर फैसले के बाद Jio और Paytm कैसे करेंगे वेरीफ‍िकेशन?
  • 2/8
इसके बाद सवाल उठने लगा है कि पेटीएम और रिलांयस जियो जैसी निजी कंपनियां, जो ज्यादातर आधार के जरिये ई-केवाईसी करवाती हैं, वे अब अपने कस्टमर की डिटेल्स को कैसे वेरीफाई करेंगे.
आधार पर फैसले के बाद Jio और Paytm कैसे करेंगे वेरीफ‍िकेशन?
  • 3/8
रिलायंस जियो और पेटीएम वॉलेट जैसी फिनटेक कंपनियों के कारोबार की रीढ़ ई-केवाईसी के आधार पर ही खड़ी हुई थी. ई-केवाईसी की धारणा आधार की मौजूदगी की वजह से ही संभव हो पाई थी.
Advertisement
आधार पर फैसले के बाद Jio और Paytm कैसे करेंगे वेरीफ‍िकेशन?
  • 4/8
लेकिन अब ई-केवाईसी करना मुश्क‍िल होगा. विशेषज्ञों का कहना है कि अब अगर आप सिम कार्ड लेना चाहते हैं, तो अब उसे एक्ट‍िवेट होने में वक्त लगेगा. अब स्टोर में गए और बाहर एक्टिव सिम के साथ आ गए, यह काम होना मुश्क‍िल हो जाएगा. 
आधार पर फैसले के बाद Jio और Paytm कैसे करेंगे वेरीफ‍िकेशन?
  • 5/8
इसका मतलब यह है कि सिम कार्ड एक्ट‍िवेशन और हर वो काम, जिसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को केवाईसी की जरूरत पड़ती है, उसमें ज्यादा समय लगेगा. वेरीफ‍िकेशन के अध‍िकतर मामलों में आपको टेलीकॉम कंपनी के सेंटर जाना होगा और वह अपना केवाईसी वेरीफ‍िकेशन करवाना होगा.
आधार पर फैसले के बाद Jio और Paytm कैसे करेंगे वेरीफ‍िकेशन?
  • 6/8
यही स्थ‍िति पेटीएम के साथ है. पेटीएम को अब फुल केवाईसी करवाने के लिए दूसरे तरीके खोजने होंगे. पेटीएम के मामले में भी अब ग्राहकों को फुल केवाईसी करने की खातिर पेटीएम सेंटर जाना पड़ सकता है.  (Photo: Reuters)
आधार पर फैसले के बाद Jio और Paytm कैसे करेंगे वेरीफ‍िकेशन?
  • 7/8
हालांकि फिलहाल कंपनी की तरफ से इसको लेकर कुछ भी नहीं बताया गया है. आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पेटीएम के लिए केवाईसी करवाने में ज्यादा समय लगना तय है.  (Photo: Reuters)
आधार पर फैसले के बाद Jio और Paytm कैसे करेंगे वेरीफ‍िकेशन?
  • 8/8
हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिया है कि वे निजी कंपनियों को आधार डेटा शेयरिंग की खातिर कानून ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला देखने के बाद अगर इसे कानून का सहारा दिया जा सकता है,  तो ऐसा करने पर विचार किया जाएगा. (Photo: Reuters)
Advertisement
Advertisement