scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

SBI दे रहा 1.50 लाख का लोन, 7 साल तक चुकाने का मिलेगा मौका

SBI दे रहा 1.50 लाख का लोन, 7 साल तक चुकाने का मिलेगा मौका
  • 1/6
हर कोई चाहता है कि वह अच्‍छे कॉलेज या इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन लेकर पढ़ाई करे. किसी तरह ए‍डमिशन हो भी जाता है तो स्किल डेवलप करने के लिए एक्‍स्‍ट्रा एक्‍टिविटी या कोर्स करना मुश्किल होता है. ऐसी मुश्किलों को कम करने के लिए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया बड़ा ऑफर दे रही है. इसके तहत ग्राहकों को 1.50 लाख तक का लोन मिलता है. आइए जानते हैं इस खास स्‍कीम के बारे में.
SBI दे रहा 1.50 लाख का लोन, 7 साल तक चुकाने का मिलेगा मौका
  • 2/6
एसबीआई के इस स्‍कीम का नाम ''स्किल लोन'' है. यह लोन किसी खास इंस्टीट्यूशंस से स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करने वाले ग्राहकों को मिलता है. इसके अलावा एसबीआई ट्यूशन समेत अन्‍य जरूरी काम के लिए लोन मुहैया कराता है.
SBI दे रहा 1.50 लाख का लोन, 7 साल तक चुकाने का मिलेगा मौका
  • 3/6

एसबीआई के स्किल लोन की लिमिट की बात करें तो कम से कम 5000 रुपये और अधिक से अधिक 1.50 लाख रुपये मिलेंगे. इस रकम को चुकाने की अलग-अलग अवधि है. उदाहरण के लिए अगर आपने 50 हजार रुपये तक का लोन लिया है तो एक साल के भीतर चुकाना होगा.
Advertisement
SBI दे रहा 1.50 लाख का लोन, 7 साल तक चुकाने का मिलेगा मौका
  • 4/6
इसी तरह 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक के अमाउंट को अधिकतम 5 साल तक चुकाया जा सकता है. जबकि 1 लाख से अधिक की रकम को चुकाने की अवधि अधिकतम 7 साल है. एसबीआई स्किल लोन स्‍कीम के ब्‍याज दर की बात करें तो वर्तमान में 13.20 फीसदी है.  अहम बात यह है कि इस लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता है.
SBI दे रहा 1.50 लाख का लोन, 7 साल तक चुकाने का मिलेगा मौका
  • 5/6
एसबीआई के स्किल लोन के अप्‍लाई के लिए कुछ डॉक्‍युमेंट की जरूरत होगी. इनमें ग्राहक के अंतिम योग्यता परीक्षा की मार्कशीट दी जाएगी. इसके अलावा दाखिले या स्‍कॉलरशिप का सबूत देना होगा. वहीं 2 पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा पैन और आधार कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी. वहीं 6 महीने के बैंक अकाउंट का स्‍टेटमेंट भी मांगा जा सकता है.
SBI दे रहा 1.50 लाख का लोन, 7 साल तक चुकाने का मिलेगा मौका
  • 6/6
एसबीआई का स्किल लोन ट्यूशन या कोर्स फीस के लिए लिया जा सकता है. इसके अलावा परीक्षा, लाइब्रेरी और लेबोरेट्री फीस के लिए भी यह लोन मिलता है. किताब खरीदना हो या अन्‍य किसी भी तरह के प्रोडक्‍ट लेने हो, ऐसी स्थिति में भी एसबीआई के स्किल लोन का फायदा उठाया जा सकता है. एसबीआई के इस लोन के बारे में अधिक जानकारी https://www.sbi.co.in/portal/web/student-platform/loan-for-vocational लिंक से ले सकते हैं.
Advertisement
Advertisement