यह फैबलेट कंपनी के नए ओएस MIUI7 पर चलता है जिसे एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया है. हाल ही में इसे शाओमी के कुछ डिवाइस के लिए भी जारी किया गया है.
इसके 16GB वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसका दूसरा वैरिएंट 3GB रैम के साथ लॉन्च हुआ है जिसमें 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
इस डिवाइस में 5.5 इंच फुल एचडी (1920X1080) सनलाइट डिस्प्ले लगाया गया है. ऐसा इस कीमत के मोबाइल फोन में देखने को नहीं मिलता.
कंपनी का दावा है कि इसमें लगातार गेम खेलने पर इसकी बैट्री 7 घंटे से ज्यादा का बैकअप देगी जबकि इसमें 10 घंटे से ज्यादा लगातार वीडियो देखे जा सकते हैं.
फुल मेटल बॉडी वाले इस फैबलेट में क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 650 हेक्साकोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया गया है.
यह स्मार्टफोन यूनिवर्सल रिमोट की तरह भी काम करेगा. शैंपेन गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन वाले इस स्मार्टफोन की बिक्री अगले सप्ताह से शुरू होगी.