मोबाइल पर एक बटन दबाया और आपका बैंक में बचत खाता खुल गया. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने टेक सैवी लोगों को ध्यान में रखकर 'डिजिटल सेविंग्स अकाउंट शुरू किया है. इस अकाउंट को चंद सेकंडों में अपने मोबाइल से ही शुरू कर सकते हैं.
2/7
कौन खोल सकता है ये अकाउंट? हर वो व्यक्ति, जिसकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है. उसके पास आधार और पैन कार्ड होना भी जरूरी है. अगर आप ये तीनों शर्तें पूरी करते हैं, तो आप ये खाता खुलवा सकते हैं.
3/7
कितना ब्याज मिलेगा? जब आप पोस्ट ऑफिस पेमेंट्स बैंक में डिजिटल सेविंग्स अकाउंट खुलवाते हैं, तो आपको 4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. इसका भुगतान आपको हर तिमाही किया जाएगा.
Advertisement
4/7
मिनिमम बैलेंस: पेमेंट्स बैंक के अन्य खातों की तरह ही आपको इस खाते में भी किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त नहीं है. यानी यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है. हालांकि इस अकाउंट की शुरुआत जीरो बैलेंस के साथ की जा सकती है.
5/7
स्टेटमेंट मिलेगा? डिजिटल सेविंग्स अकाउंट का क्वार्टली स्टेटमेंट मिलेगा. आईएमपीएस के जरिये आपको फंड ट्रांसफर की सुविधा भी इसके साथ मिलेगी. इसके अलावा बिल का भुगतान और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं.
6/7
लेकिन ये है शर्त? डिजिटल सेविंग्स अकाउंट को भले ही आप मोबाइल के जरिये खोल सकेंगे, लेकिन आपको खाता खोलने के 12 महीनों के भीतर केवाईसी पूरा करना होगा. केवाईसी फॉर्मेलिटीज आप ब्रांच और एक्सेस प्वाइंट्स पर जाकर पूरा कर सकते हैं.
7/7
इस अकाउंट के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने की खातिर https://ippbonline.com/web/ippb/digital-saving-account पर जा सकते हैं. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)