scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

PAK को सांप-कुत्ते के जहर से लड़ने की ताकत नहीं, भारत के भरोसे!

PAK को सांप-कुत्ते के जहर से लड़ने की ताकत नहीं, भारत के भरोसे!
  • 1/6
पाकिस्तान की स्थिति का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि सांप और कुत्ते के जहर से लड़ने के लिए उसे भारत से मदद लेनी पड़ रही है. पाकिस्तान ने पिछले 16 महीनों के भीतर भारत से 2.53 बिलियन पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा के रेबीजरोधी और विषरोधी टीकों की खरीदारी की है.
PAK को सांप-कुत्ते के जहर से लड़ने की ताकत नहीं, भारत के भरोसे!
  • 2/6
दरअसल पाकिस्तान की वेबसाइट 'द नेशन' में इस पर एक रिपोर्ट लिखी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में पर्याप्त मात्रा में टीके नहीं बनने के कारण उसने पिछले 16 महीनों में भारत करीब 2.53 बिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक के टीकों का आयात किया है. (Photo: File)
PAK को सांप-कुत्ते के जहर से लड़ने की ताकत नहीं, भारत के भरोसे!
  • 3/6
पाकिस्तान के सांसद रहमान मलिक ने भारत से खरीदी जा रही दवाओं की मात्रा और इनके मूल्य के बारे में सवाल किया था, तब जाकर पाकिस्तान सरकार की ओर से ये रिपोर्ट सामने आई है. (Photo: File)

Advertisement
PAK को सांप-कुत्ते के जहर से लड़ने की ताकत नहीं, भारत के भरोसे!
  • 4/6
पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने संसद की स्थाई समिति ने कहा कि रेबीजरोधी और विषरोधी दोनों तरह के टीके देश में बनाए जाते हैं. लेकिन देश में जितनी मांग हैं उतने टीके नहीं बन पा रहे हैं, इसलिए जरूरत को देखते हुए भारत से आयात किया जा रहा है. (Photo: Getty)
PAK को सांप-कुत्ते के जहर से लड़ने की ताकत नहीं, भारत के भरोसे!
  • 5/6
दरअसल पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर सांप और कुत्ते काटने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में पाकिस्तान इसके इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली रैबीजरोधी और सांप के जहर से निपटने वाली वैक्सीन भारत से खरीद रहा है. (Photo: Getty)
PAK को सांप-कुत्ते के जहर से लड़ने की ताकत नहीं, भारत के भरोसे!
  • 6/6
गौरतलब है कि फिलहाल पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान देश की आर्थिक सेहत सुधारने की हर कोशिश में जुटे हैं. लेकिन पाकिस्तान दिनो-दिन कर्ज में डूबता जा रहा है. रुपये की कमजोरी के चलते भी विदेशों से सामान खरीदना महंगा हो गया है. बेरोजगारी भी पाकिस्तान की एक बड़ी समस्या है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement