हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta ने भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाई हुई है. इसका शानदार लुक कामयाबी की बड़ी वजह है. अब हुंडई नई क्रेटा लेकर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई हुंडई क्रेटा का ग्लोबल डेब्यू ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में 6 फरवरी को होगा.
वहीं बाजार में हुंडई की यह नई कार मार्च महीने में दस्तक दे सकती है. रिपोर्ट की मानें तो ऑटो एक्सपो में नई क्रेटा का सिर्फ एक्सटीरियर दिखाया जाएगा, जबकि इंटीरियर कवर रहेगा. यानी इंटीरियर के बारे में लोगों को लॉन्चिंग के वक्त ही जानकारी मिल पाएगी. यह क्रेटा एसयूवी का सेकंड-जेनरेशन मॉडल है. क्रेटा को चीन में हुंडई ix25 नाम से बेचती है. नई क्रेटा इसी पर आधारित हो सकती है.
हालांकि, कहा जा रहा है कि भारतीय बाजार के हिसाब हुंडई नई क्रेटा में कई बदलाव करने वाला है. जिनमें नई ग्रिल और अलग अलॉय व्हील शामिल हैं. इसके अलावा एसयूवी के कैबिन में भी भारत के हिसाब से हल्के कॉस्मेटिक बदलाव होंगे.
नई हुंडई क्रेटा में सीवीटी के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है. सीवीटी की वजह से कार का इंजन ज्यादा एफिशिएंट हो जाता है. अभी जो क्रेटा आती है उसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले 1.6 लीटर इंजन का प्रयोग किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक नई क्रेटा के इंजन और गियरबॉक्स किआ सेल्टॉस वाले होने की संभावना है. इसके अलावा नई क्रेटा में सेल्टॉस जीटी लाइन वाला 1.4-लीटर वाला टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है.
शानदार होगा लुक
कहा जा रहा है कि नई क्रेटा में एलईडी डीआरएल या डेलाइट रनिंग लैंप का बॉर्डर होगा. यह तीन भागों में बंटा होगा. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि नई हुंडई क्रेटा के फ्रंट में बोल्ड ग्रिल का दिया जाएगा. यानी फ्रंट लुक बिल्कुल बदल जाएगा.
बाजार में मौजूद क्रेटा की कुल लंबाई 4270 एमएम है जबकि चौड़ी 1780 एमएम की है. इसी तरह उंचाई 1665 एमएम की है. कार की व्हीलबेस की बात करें तो 2590 एमएम और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 55 लीटर की होती है.
हुंडई की फर्स्ट जेनेरेशन क्रेटा का 1.6 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन 4,000 rpm पर 126 bhp का पावर और 1,500-3,000 rpm पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दिल्ली क्रेटा की एक्सशोरूम कीमत 10 लाख से 15.67 लाख रुपये के बीच है.