scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल

5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 1/10
एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा. इस बार का बजट कुछ खास रहने वाला है. क्योंकि बजट से पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सक्रिय हैं. लगातार तमाम बैठकें हो रही हैं. हर क्षेत्र के दिग्गज के साथ खुद पीएम मोदी मंत्रणा कर रहे हैं. गुरुवार को भी नीति आयोग में एक बड़ी बैठक करीब 2 घंटे तक चली. बैठक में पीएम मोदी के अलावा देश के 38 दिग्गज अर्थशास्त्री, इंडस्ट्रीज विशेषज्ञ और कैबिनेट मंत्री शामिल थे.
5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 2/10
दरअसल पीएम मोदी का अब पूरा फोकस 5 ट्रिलियन डॉलर भारतीय इकोनॉमी पर है. लेकिन इस लक्ष्य तक अर्थव्यवस्था को पहुंचाने के लिए रास्ते में तमाम चुनौतियां हैं. उससे कैसे निपटा जाए, उसी को ध्यान में रखकर पीएम मोदी अगुवाई में गुरुवार को नीति आयोग में यह बड़ी बैठक हुई.
5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 3/10
पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के पीछे विश्वास
बैठक में मौजूद तमाम दिग्गजों से पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने दिग्गजों से खपत और मांग बढ़ाने के उपायों पर सुझाव मांगे. पीएम ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता के पीछे अटूट विश्वास है.
Advertisement
5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 4/10
बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के विषयों पर अर्थशास्त्रियों, व्यापारिक नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों के नीति विशेषज्ञों के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया. विशेषज्ञों ने सरकार से कर्ज वृद्धि, निर्यात वृद्धि, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के संचालन, उपभोग और रोजगार बढ़ाने पर काम करने की सलाह दी. प्रधानमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि वह उन सुझावों पर काम करेंगे, जिन्हें जल्द लागू किए जाने की जरूरत है.
5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 5/10
इस बैठक में विशेषज्ञों ने आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए कई सुझाव दिए. कुछ सुझावों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह नीति निर्माताओं और विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल बढ़ाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत असीमित संभावनाओं की धरती है, इसलिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए और एक राष्ट्र की तरह सोचना शुरू करना चाहिए.
5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 6/10
पीएम मोदी ने 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी पर चर्चा के दौरान कहा कि यह विचार उनके मन में अचानक नहीं आया है. यह देश की ताकत की गहरी समझ पर आधारित है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के उतार-चढ़ाव झेलने की ताकत अर्थव्यवस्था के बुनियादी कारकों की मजबूती और उसके फिर से पटरी पर लौटने की क्षमता को दर्शाती है.
5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 7/10
पीएम मोदी ने बैठक में बताया कि किन सेक्टर में रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पर्यटन, शहरी विकास, बुनियादी ढांचा और कृषि आधारित उद्योग जैसे क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने और रोजगार सृजित करने की क्षमता है.
5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 8/10
इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी शामिल हुए. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय भी इस बैठक में मौजूद थे. इसके अलावा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल थे.
5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 9/10
बजट को लेकर मांगे हैं सुझाव
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बजट को लेकर आम लोगों से सुझाव मांगे हैं. ऐसे में अगर आप भी पीएम मोदी को बजट से जुड़े सुझाव देना चाहते हैं तो MyGov पर विजिट करना होगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश 1 फरवरी को पेश करेंगी.
Advertisement
5 ट्रिलियन इकोनॉमी पर मैराथन बैठकें, मोदी बोले- अचानक नहीं आया ख्याल
  • 10/10
आर्थिक सुस्‍ती के दौर में बजट अहम
आर्थिक सुस्‍ती के दौर में यह बजट काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि मोदी सरकार हर हाल में अब जीडीपी ग्रोथ को पटरी पर लाना चाहती है. क्योंकि जीडीपी ग्रोथ लुढ़क कर 5 फीसदी से नीचे पहुंच गई है. वहीं केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने चालू वित्त वर्ष यानी 2019-20 में जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 5% रहने का अनुमान लगाया है.
Advertisement
Advertisement