scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

10 लाख कैश निकालने पर लग सकता है टैक्स, तैयारी में मोदी सरकार

10 लाख कैश निकालने पर लग सकता है टैक्स, तैयारी में मोदी सरकार
  • 1/6
अगर आप कैश के जरिए लाखों रुपये का लेनदेन करते हैं तो आने वाले दिनों में आपकी परेशानी बढ़ सकती है. दरअसल, मोदी सरकार कैश निकालने पर टैक्‍स लगाने की सोच रही है. सरकार यह कदम डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से उठा सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में... 
10 लाख कैश निकालने पर लग सकता है टैक्स, तैयारी में मोदी सरकार
  • 2/6
टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार एक साल में 10 लाख रुपये कैश निकालने वालों पर टैक्स लगाने की संभावना तलाश रही है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का मानना है कि अधिकांश व्यक्तियों और व्यवसायों को 10 लाख रुपये से अधिक की सालाना कैश निकासी की आवश्यकता नहीं है.
10 लाख कैश निकालने पर लग सकता है टैक्स, तैयारी में मोदी सरकार
  • 3/6
इसको लेकर सरकार में मंथन का दौर भी शुरू हो चुका है. हालांकि इस प्लान को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
Advertisement
10 लाख कैश निकालने पर लग सकता है टैक्स, तैयारी में मोदी सरकार
  • 4/6
बता दें कि साल 2016 में आंध्र प्रदेश के तत्कालीन सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों के एक उच्च-स्तरीय पैनल ने भी 50,000 रुपये से अधिक की निकासी के लिए टैक्स को फिर से लगाने की सिफारिश की थी.
10 लाख कैश निकालने पर लग सकता है टैक्स, तैयारी में मोदी सरकार
  • 5/6

आधार की अनिवार्यता पर विचार
रिपोर्ट में कहा गया है कि 50 हजार रुपये से अधिक की रकम जमा करने की स्थिति में पैन कार्ड अनिवार्य है उसी तरह मोटी रकम की लेनदेन पर आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है. माना जा रहा है कि आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य करने से व्यक्तिगत और टैली टैक्स रिटर्न को ट्रैक करना आसान होगा.
10 लाख कैश निकालने पर लग सकता है टैक्स, तैयारी में मोदी सरकार
  • 6/6
सरकार के ये कदम कागजी मुद्रा के उपयोग को कम करने और काले धन पर नकेल कसने के लिए उठाए जा सकते हैं. फिलहाल आगामी 5 जुलाई को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करेंगी. इस बजट में कैश निकासी को लेकर क्‍या संकेत दिए जाएंगे, यह देखना अहम होगा.
Advertisement
Advertisement