मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार एस-प्रेसो को CNG इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था. सीएनजी एस-प्रेसो की कीमत पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती मॉडल से काफी ज्यादा है. (Photo: File)
सीएनजी के साथ आने वाली एस-प्रेसो में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया गया है. यह इंजन 68hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. कंपनी के मुताबिक सीएनजी में एस-प्रेसो 32.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक माइलेज देगी. (Photo: File)
मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो के चार वेरिएंट्स LXI, LXi(O), VXi और VXi(O) को सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया है. अगर कीमत की बात करें तो दिल्ली में CNG वाली एस-प्रेसो की शुरुआती कीमत 4.84 लाख रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 5.13 लाख रुपये है. (Photo: File)
पेट्रोल इंजन के मुकाबले CNG एस-प्रेसो की कीमत बहुत ज्यादा है. पेट्रोल इंजन वाली S-Presso की शुरुआती कीमत 3,70,500 रुपये है. वहीं मारुति सुजुकी S-Presso की LXi वेरिएंट की कीमत 4.09 लाख रुपये है. कार के डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. (Photo: File)
सेफ्टी फीचर्स
मारुति ने इस मिनी SUV में 10 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. ईबीडी के साथ एबीएस, ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम सभी वेरिएंट में दिए गए हैं. टॉप वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स उपलब्ध हैं. वहीं, अन्य वेरिएंट में विकल्प के रूप में दूसरा एयरबैग मिलेगा. (Photo: File)
लुक दमदार
मारुति एस-प्रेसो का फ्रंट लुक काफी बोल्ड है. इसमें हाई बोनट लाइन, क्रोम ग्रिल और बड़े हैलोजन हेडलैम्प दिए गए हैं. एलईडी डीआरएल हेडलाइट के नीचे हैं. फ्रंट और रियर बंपर काफी भारी-भरकम हैं, जो इसे एक अलग लुक देता है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी ठीक-ठाक है. (Photo: File)
गौरतलब है कि अब मारुति सुजुकी की CNG कारों पर खास फोकस है. वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी ने 1,06,443 फैक्ट्री फिटेड CNG व्हीकल की सेल की. कंपनी के पास CNG वाहनों की एक बड़ी रेंज है. मौजूदा समय में कंपनी Alto, WagonR, Eeco, Tour S, Ertiga जैसे व्हीकल ऑफर करती है. (Photo: File)