मोबाइल ऐप
आज स्मार्टफोन घर-घर में दिखता है और गांव-गांव के नौजवान टिकटॉक से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. टिकटॉक एक वीडियो शेयरिंग ऐप है और चाइनीज कंपनी बाइटडांस इसकी मालिक है. इसी तरह, फाइल शेयरिंग ऐप शेयरइट, सोशल नेटवर्किंग ऐप हेलो, लोकप्रिय स्कैनर ऐप कैमस्कैनर और ब्राउजर ऐप यूसी ब्राउजर जैसे दर्जनों चीनी ऐप हर मोबाइल फोन में हैं.