scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

महिंद्रा BS4 गाड़ियों को हटाने में जुटी, Scorpio-XUV300 पर भारी छूट

महिंद्रा BS4 गाड़ियों को हटाने में जुटी, Scorpio-XUV300 पर भारी छूट
  • 1/8
अगर आप SUV खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास फिलहाल बेहतर मौका है. महिंद्रा मोटर्स की गाड़ियों पर भारी छूट दी जा रही है. दरअसल, बड़े कार निर्माता कंपनियां अपना बीएस-4 का स्टॉक खत्म कर रही है. क्योंकि 1 अप्रैल से केवल BS-6 गाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन होगा.
महिंद्रा BS4 गाड़ियों को हटाने में जुटी, Scorpio-XUV300 पर भारी छूट
  • 2/8
महिंद्रा की स्कॉर्पियो अपने सेगमेंट में जबरदस्त पॉप्युलर एसयूवी है. बड़े शहरों से लेकर गांवों तक में इसकी खास डिमांड है. फिलहाल ग्राहकों को इस SUV की खरीदारी पर बड़ा फायदा हो सकता है. क्योंकि स्टॉक खत्म करने के लिए इस पर खास ऑफर दिया जा रहा है.  
महिंद्रा BS4 गाड़ियों को हटाने में जुटी, Scorpio-XUV300 पर भारी छूट
  • 3/8
महिंद्रा की स्कॉर्पियो पर 79,400 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें कैश ऑफर 44,400 रुपये, एक्सचेंज बोनस के रूप में 30 हजार रुपये और 5 हजार रुपये कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. हालांकि यह डिस्काउंट ऑफर अलग-अलग शहरों में अलग-अलग दरें हो सकती हैं. यह छूट 29 फरवरी तक के लिए है. कीमत की बात करें तो Mahindra Scorpio की कीमत 10 लाख से 16.63 लाख रुपये के बीच है.
Advertisement
महिंद्रा BS4 गाड़ियों को हटाने में जुटी, Scorpio-XUV300 पर भारी छूट
  • 4/8
इंजन और पावर की बात करें तो फिलहाल Mahindra Scorpio दो विकल्पों के साथ आती है. इस एसयूवी में पहला 2523cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 75 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
महिंद्रा BS4 गाड़ियों को हटाने में जुटी, Scorpio-XUV300 पर भारी छूट
  • 5/8
जबकि दूसरे वेरिएंट में 2179cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो कि 140 Bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है.
महिंद्रा BS4 गाड़ियों को हटाने में जुटी, Scorpio-XUV300 पर भारी छूट
  • 6/8
डाइमेंशन की बात करें तो Scorpio की लंबाई 4456 mm, चौड़ाई 1820 mm, ऊंचाई 1995 mm, कुल वजन 2610 किलो, व्हीलबेस 2680 mm और 60 लीटर का फ्यूल टैंक है. खबर है कि नई Scorpio की लंबाई थोड़ी ज्यादा, लेकिन ऊंचाई हल्की कम होगी.

महिंद्रा BS4 गाड़ियों को हटाने में जुटी, Scorpio-XUV300 पर भारी छूट
  • 7/8
वहीं महिंद्रा XUV300 एसयूवी की भी मार्केट में जबरदस्त पकड़ है. इस पर भी बड़ा ऑफर दिया जा रहा है. ग्राहकों को कंपनी कुल 72 हजार रुपये की छूट दे रही है. जिसमें कैश डिस्काउंट 37 हजार रुपये, 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया शामिल है. XUV300 की दिल्ली में एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 8,30,127 रुपये है.
महिंद्रा BS4 गाड़ियों को हटाने में जुटी, Scorpio-XUV300 पर भारी छूट
  • 8/8
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Mahindra XUV300 का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों से होगा. गौरतलब है कि ऑटो एक्सपो-2020 में महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक XUV300 पेश भी किया.
Advertisement
Advertisement