फिलहाल तो देश में कोई त्योहार नहीं है. लेकिन कार, बाइक और स्कूटर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका है. सभी ऑटो कंपनियां BS-4 नॉर्म्स वाले वाहन के स्टॉक्स को 1 अप्रैल से पहले खत्म करना चाहती हैं. इसलिए शानदार ऑफर का दौर जारी है.
दरअसल अगर आप टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से BS-4 स्कूटर पर 8000 रुपये का छूट दिया जा रहा है. इसके अलावा कम डाउन पेमेंट का भी विकल्प दिया जा रहा है.
हीरो मोटोकॉर्प के BS-4 नॉर्म्स वाले डेस्टिनी और Pleasure स्कूटर को 29 फरवरी से पहले खरीदारी पर आप कुल 8 हजार रुपये का बचत कर सकते हैं. इसमें 3000 रुपये का कैश बेनिफिट दिया जा रहा है. जबकि 5000 रुपये का एक्सचेंज और लॉयल्टी बेनिफिट दिया जा रहा है.
इसके अलावा बीएस-4 स्कूटर पर डाउन पेमेंट भी कम दिया गया है. HERO MOTOCORP के DESTINI 125 और Pleasure को महज 5999 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं. कुछ डीलर्स तो बीएस-4 गाड़ियों की खरीदारी पर मात्र 1 रुपये डाउन पेमेंट ऑफर कर रहे हैं.
इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी के शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं. दरअसल सभी टू-व्हीलर कंपनियों के सामने बीएस-4 वाहनों का स्टॉक खत्म करना भी एक चुनौती है. ऐसे में कंपनियों की तरफ से कई तरह के ऑफर लॉन्च किए जा रहे हैं.
बता दें, हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में BS-6 नॉर्म्स के साथ DESTINI 125 और Pleasure स्कूटर को लॉन्च कर चुके हैं. ऐसे में अब BS-4 मॉडल को कंपनियां जल्द से जल्द बेचने में जुटी है. हालांकि BS-4 के मुकाबले BS-6 नॉर्म्स वाले स्कूटर ज्यादा महंगे हैं.
वहीं BS-4 नॉर्म्स के साथ हीरो डेस्टिनी (मेटल व्हील) की एक्स-शोरूम कीमत 56,900 रुपये है. जबकि अलॉय व्हील वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 59,800 रुपये है. वहीं हीरो डेस्टिनी 125 BS-6 की एक्स-शोरूम कीमत 64,310 रुपये है.
दिल्ली में BS-4 वाले Pleasure+ स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 48,500 रुपये है, इसमें शीट मेटल व्हील होगा. जबकि अलॉय व्हील वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 50,500 रुपये है. वहीं BS-6 वाले Pleasure की कीमत 54,800 रुपये है.