scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका

IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 1/11
अगर आप ने अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है, तो जल्द करवा लें. क्योंकि अब आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करना काफी ज्यादा फायदेमंद हो गया है.
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 2/11
भारतीय रेलवे ने एक 'लकी ड्रॉ स्कीम' शुरू की है, जिसके तहत अगर आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करते हैं. इसके बाद टिकट बुक करते हैं, तो आपको 10 हजार रुपये इनाम और फ्री में यात्रा करने का मौका मिल सकता है.  आगे जानिए कैसे.
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 3/11
ऐसे हो सकते हैं आप शामिल :
इस स्कीम में शामिल होने के लिए आपको कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं करना है. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक कर लें. जैसे ही आप इस काम को कर लेंगे, तो अगले 6 महीने तक जब भी आप ट‍िकट बुक करेंगे, तो आप इस स्कीम में शाम‍िल हो जाएंगे.
Advertisement
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 4/11
रेलवे हर महीने 5 लोगों को विजेता घोष‍ित करेगी. इस दौरान जीतने वालों को न सिर्फ 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा,  बल्कि उन्होंने टिकट बुक करने पर जो खर्च  किया है, वह पूरा किराया भी लौटाया जाएगा.
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 5/11
हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आईआरसीटीसी प्रोफाइल में आपका जो नाम है, वह नाम ही टिकट पर भी हो.
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 6/11
ऐसे होगा चयन :
भारतीय रेलवे के मुताबिक जैसे ही आप आधार लिंक करने के बाद आईआरसीटीसी अकाउंट से टिकट बुक करेंगे, तो आपका पीएनआर नंबर इस स्कीम में शामिल हो जाएगा. इसके बाद कंप्यूटर की मदद से हर महीने 5 लकी विनर चुने जाएंगे.
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 7/11
जिस महीने आप टिकट बुक करेंगे, उसके अगले महीने के पहले हफ्ते में आपको पता चल जाएगा कि आप जीते हैं या नहीं. इस स्कीम में जीतने वालों की जानकारी न सिर्फ आईआरसीटीसी साइट पर डालेगा, बल्क‍ि जीतनेवालों की रजिस्टर्ड यूजर आईडी पर भी इसकी जानकारी भेजेगा.
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 8/11
यह स्कीम दिसंबर महीने से शुरू हो चुकी है और अगले 6 महीनों तक चलेगी. इसलिए आपके पास भी इस स्कीम का फायदा उठाने का पूरा समय है.
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 9/11
बता दें कि अपने आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक करने पर इस स्कीम का फायदा तो आपको मिल ही सकता है, लेक‍िन दूसरा फायदा ये भी होता है कि आप हर महीने ऑनलाइन 12 टिकट बुक कर सकते हैं. बिना आधार लिंक वालों के ल‍िए यह सीमा 6 टिकट प्रति महीने है.
Advertisement
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 10/11
आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से कैसे लिंक करना है, इसकी जानकारी आप यहां क्लिक कर ले सकते हैं. इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आप आईआरसीटीसी के अलर्ट एंड अपडेट्स सेक्शन में जा सकते हैं और अन्य नियम व शर्तों के बारे में पता कर सकते हैं.
IRCTC को आधार से करें लिंक, पाएं मुफ्त यात्रा का मौका
  • 11/11
बेहतर यही होगा कि आप इस स्कीम के सभी नियम व शर्तों को पढ़ लें, ताकि आप क‍िसी भी तरह से इस  स्कीम का फायदा उठाने से वंचित न रहें.
Advertisement
Advertisement