scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक

आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 1/10
आपके मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है. लेक‍िन एक टेलीकॉम ऑपरेटर ने इसे अपने ग्राहकों के लिए और भी आसान कर दिया है.
आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 2/10
अगर आप भारती एयरटेल के ग्राहक हैं, तो आप न सिर्फ टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपना नंबर वेरीफाई करा पाएंगे, बल्क‍ि ये काम कुछ खास लोग ऑनलाइन भी कर सकते हैं
आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 3/10
सामान्य तौर पर अगर आप सिर्फ अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं, तो एयरटेल रिटेल स्टोर में जाने का सुझाव दे रहा है. इसके अलावा अगर आपका एक मोबाइल नंबर पहले ही रजिस्टर है, तो आप टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल कर दूसरे नंबर को वेरीफाई करा सकते हैं.
Advertisement
आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 4/10
लेक‍िन अगर आप वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और एनआरआई हैं, तो एयरटेल ने आपके लिए विशेष सुविधा शुरू की है. आगे जानिए इन सुविधाओं के बारे में.
आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 5/10
वरिष्ठ नागरिकों के लिए:
एयरटेल की आध‍िकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अक हैंगर आप वरिष्ठ नागरि. आपकी उम्र 1 जनवरी, 2018 को 70 साल के ऊपर है, तो आप घर बैठे ही अपना सिम आधार से लिंक कर सकते हैं.
आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 6/10
यह सुविधा 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को मिलेगी. इसके साथ ही वे बुजुर्ग भी इसमें शामिल होंगे, जिनके पास फिलहाल आधार नंबर नहीं है. इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करना होगा.
आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 7/10
दिव्यांगों के लिए:
अगर आप दिव्यांग हैं, तो उन्हें भी घर बैठे ही आधार वेरीफाई करने का विकल्प दिया गया है. इसके लिए वह एयरटेल की वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां जरूरी दस्तावेज अपलोड कर अपना सिम वेरीफाई कर सकते हैं.
आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 8/10
प्रवासी भारतीयों के लिए:
आप प्रवासी भारतीय हैं, तो आपके लिए भी अपना एयरटेल सिम वेरीफाई करने के लिए कंपनी ने काफी आसान प्रोसेस ला दिया है. इसके लिए आप किसी भी अपने विश्वासपात्र को अपने आधार नंबर के साथ भेज सकते हैं.
आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 9/10
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आपको वेबसाइट पर जाकर जरूरी ड‍िटेल एंटर करनी होगी. इसमें आपको बताना होगा कि आप भारतीय नागरिक हैं, लेक‍िन फिलहाल एनआरआई हैं. इसके अलावा आपको भी यहां जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
Advertisement
आधार: दिव्यांग समेत इनका होगा घर बैठे होगा सिम लिंक
  • 10/10
एयरटेल की ये तीनों सुविधाएं यूआईडीएआई की तरफ से जारी किए गए टोल फ्री नंबर के अलावा दी जा रही है. इन तीनों में से किसी भी सुविधा का अगर आप लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एयरटेल की वेबसाइट पर जाना होगा.  
Advertisement
Advertisement