scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...

ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 1/10
थियेटर की दुनिया से अपने करियर को शुरू करने वाले बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान विज्ञापन में भी एक अलग छाप छोड़ते थे. फिल्मों की तरह ही विज्ञापन में वो अदायगी से घर-घर में लोकप्रिय थे. चंद सेकेंड के विज्ञापन में इरफान खान लोगों के दिलों में घर बना लेते थे.
ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 2/10
इरफान खान का ऐड वर्ल्ड में भी सिक्का चलता था. उनका अंदाज ही ऐसा था कि कई कंपनियों के लिए वे वर्षों तक प्रचार करते रहे. उनके सबसे लोकप्रिय विज्ञापन हच (जो अब वोडाफोन हो गया है) और सिस्का एलईडी के थे. दोनों विज्ञापन के बोल सबकी जुबां पर चढ़ गये थे.
ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 3/10
दरअसल, देश में मोबाइल क्रांति के दौरान टेलिकॉम कंपनी हच ने घर-घर तक पहुंचने के लिए इफरान खान का सहारा लिया, और इरफान ने अपनी अदायगी से कंपनी को घर-घर तक पहुंचा दिया. विज्ञापन 'हच के छोटा रिचार्ज से कबूतर महंगा पड़ जाएगा' खूब लोकप्रिय हुआ था. इसी में एक और लाइन थी 'केवल गर्लफ्रेंड को I lOVE YOU बोलना है, तो कराएं 10 का सबसे छोटा रिचार्ज.' 'छोटा रिचार्ज' विज्ञापन सबसे लोकप्रिय था.
Advertisement
ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 4/10
हच कंपनी से इरफान का शुरू हुआ सफर वोडाफोन के साथ भी जारी रहा. वोडाफोन के नये विज्ञापन में इरफान का एक अलग देसी अंदाज था, वो विज्ञापन में बचत के साथ रिचार्ज प्लान समझाते नजर आए. इरफान का साथ मिलते ही वोडाफोन भी घर-घर पहुंच गया.
ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 5/10
हाल के दिनों में इरफान खान Syska LED का प्रचार करते दिखे थे, इसके विज्ञापन में इरफान खान रोमेंटिक नजर आए. उन्होंने अपने अभिनय से Syska LED को घर-घर की रोशनी से जोड़ दिया. आज की तारीख में Syska LED की खूब डिमांड है.
ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 6/10
डिजिटल इंडिया के दौर में इरफान खान मास्टरकार्ड का प्रचार करते नजर आए थे. उन्होंने चंद सेंकेड के विज्ञापन में लोगों से इसके इस्तेमाल के बारे में बखूबी समझा दिया. सब्जी की दुकान से लेकर शॉपिंग मॉल में कैसे मास्टरकार्ड शॉपिंग आसान कर देता है, उन्होंने देसी अंदाज में लोगों को बता दिया था. 

ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 7/10
Envy 1000 परफ्यूम का इरफान खान अलग अंदाज में प्रचार करते दिखे थे. युवाओं को आकर्षित करने के लिए इसके विज्ञापन में इरफान का रोमेंटिक अंदाज दिखा. इस विज्ञापन में 'नो हवाबाजी, ऑनली परफ्यूम' पंच लाइन थी. आज भी 'नो हवाबाजी' लोग आम बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं.
ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 8/10
विज्ञापन में इरफान खान ने लोगों को अपना मुरीद बना लिया था. बेकरी नानखटाई के प्रचार में इरफान ने स्वाद का तगड़ा लगा दिया था. जबकि EDELWEISS SME बिजनेस लोन के प्रचार में इरफान एक युवा के सपनों को पंखे लगाते दिखे.
ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 9/10
इरफान खान दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन वो अपने चाहने वालों के दिलों में हमेशा रहेंगे. इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 में राजस्थान के जयपुर में हुआ था. एक छोटे शहर से निकलकर इरफान ने पूरी दुनिया को अपनी मुरीद बना लिया था. 
Advertisement
ऐड वर्ल्ड में भी चलता था इरफान का सिक्का, याद है न छोटा रिचार्ज...
  • 10/10
फरवरी 2018 में इरफान को कैंसर का पता चला था. इसके इलाज के लिए वे एक साल के लिए लंदन गए थे. इरफान के निधन से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. जिसने भी सुना उसकी आंखें भर आईं.
Advertisement
Advertisement