दरअसल, देश में मोबाइल क्रांति के दौरान टेलिकॉम कंपनी हच ने घर-घर तक पहुंचने के लिए इफरान खान का सहारा लिया, और इरफान ने अपनी अदायगी से कंपनी को घर-घर तक पहुंचा दिया. विज्ञापन 'हच के छोटा रिचार्ज से कबूतर महंगा पड़ जाएगा' खूब लोकप्रिय हुआ था. इसी में एक और लाइन थी 'केवल गर्लफ्रेंड को I lOVE YOU बोलना है, तो कराएं 10 का सबसे छोटा रिचार्ज.' 'छोटा रिचार्ज' विज्ञापन सबसे लोकप्रिय था.