scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान

आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान
  • 1/9
भारतीय रेलवे से सफर करते हैं, तो 1 नवंबर से आपके लिए रेलवे ने टाइम टेबल में काफी कुछ बदलाव किया है. टाइम टेबल में हुए इस बदलाव का आपको सीधा फायदा मिलेगा और आप पहले से ज्‍यादा जल्‍दी अपने गंतव्‍य तक पहुंच सकते हैं.
आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान
  • 2/9
जिन ट्रेनों का समय बदला गया है. उसमें कई ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे का दावा है कि नया टाइम टेबल लगभग 500 ट्रेनों की स्‍पीड बढ़ाने का काम करेगा. इसके साथ ही यात्रियों का समय भी बचेगा. आगे जानिए उन ट्रेनों के बारे में, जिनका समय बदला है.
आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान
  • 3/9
नई समय सारणी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12987 सीलदाह-अजमेर एक्सप्रेस सीलदाह से रात 11:05 बजे की 10:55 पर रवाना होगी. 13009 दून एक्सप्रेस हावड़ा से रात 08:30 बजे की बजाय 08:25 बजे रवाना होगी. 13118 लालगोला-कोलकाता एक्सप्रेस 10 मिनट की अपने पूर्व समय से 10 मिनट की देरी से चलेगी.
Advertisement
आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान
  • 4/9
साप्ताहिक आनंद विहार-बलिया एक्सप्रेस, मथुरा-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, सप्ताह में पांच दिन चलने वाली इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस, साप्ताहिक गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, साप्ताहिक हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस, साप्ताहिक वडोदरा-वाराणसी महामना एक्सप्रेस, साप्ताहिक रामेश्वरम-फैजाबाद एक्सप्रेस, साप्ताहिक गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को नई सारणी में शामिल किया गया है.
आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान
  • 5/9
रेलवे की नई समय सारणी में सप्ताह में चार दिन चलने वाली गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, साप्ताहिक गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस, साप्ताहिक इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, भोपाल-खजुराहो एक्सप्रेस, साप्ताहिक सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, सप्ताह में दो दिन चलने वाली बांद्रा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, सप्ताह में दो दिन चलने वाली आनंद विहार-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस को भी शामिल किया गया है.
आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान
  • 6/9
इसके अलावा 12311 हावड़ा-कालका मेल, 12323 हावड़ा-आनंद विहार, 11062 दरभंगा-एलटीटी समेत कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है.
आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान
  • 7/9
नई समय सारणी लागू होने से उधमपुर ट्रेन सुपरफास्ट हो गई है. इसकी स्‍पीड बढ़ाई गई है. जिसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा. जिन ट्रेनों का समय बदलेगा, उनमें 15548 एलटीटी-जयनगर, 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस, 12168 वाराणसी-एलटीटी, 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, 14115 हरिद्वार एक्सप्रेस, 12427 रीवा एक्सप्रेस और उधमपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.
आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान
  • 8/9
नई समय सारणी लागू होने से झांसी डिविजन की 20 ट्रेनों, इलाहाबाद डिवीजन की 48 और आगरा की 18 ट्रेनों के समय में बदल गया है. इलाहाबाद-कानपुर ईएमयू, हरिद्वार एक्सप्रेस और इलाहाबाद-उधमपुर ट्रेन की रफ्तार बढ़ेगी. इससे यात्रियों को सफर करने में कम समय लगेगा.
आज से बदल गया है इन ट्रेनों का टाइम टेबल, रखें ध्‍यान
  • 9/9
सफर करने से पहले रखें ये ध्‍यान  :
इन ट्रेनों का बदला हुआ समय आप IRCTC पर देख सकते हैं. इसके साथ ही रेलवे ने नई ट्रेनें भी शुरू की हैं. इनके साथ ही रेलवे ने 6 नई ट्रेनें भी शुरू की हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement