scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

PayLater: ICICI से बिना ब्याज के लें पैसे, 30 दिन बाद चुकाएं

PayLater: ICICI से बिना ब्याज के लें पैसे, 30 दिन बाद चुकाएं
  • 1/8
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपको पैसों की सख्त जरूरत है, तो आप ICICI बैंक से 30 दिन के लिए उधार ले सकते हैं. वो भी बिना कोई ब्याज चुकाए. हालांकि इसके लिए कुछ नियम व शर्तें तय हैं.
PayLater: ICICI से बिना ब्याज के लें पैसे, 30 दिन बाद चुकाएं
  • 2/8
क्या है PayLater?
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक PayLater अकाउंट एक ड‍िजिटल क्रेडिट प्रोडक्ट है. यह एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही है, जहां आप पहले खर्च करते हैं और बाद में इसका भुगतान करते हैं.
PayLater: ICICI से बिना ब्याज के लें पैसे, 30 दिन बाद चुकाएं
  • 3/8
कैसे काम करता है PayLater?
 PayLater के तहत आपको 30 दिन का इंटरेस्ट-फ्री क्रेडिट अथवा कर्ज मिलता है. इस क्रेडिट के जरिये आप बिल भर सकते हैं. खरीदारी कर सकते हैं या फिर आप किसी दुकानदार को यूपीआई  आईडी के जरिये भुगतान कर सकते हैं.
Advertisement
PayLater: ICICI से बिना ब्याज के लें पैसे, 30 दिन बाद चुकाएं
  • 4/8
कहां नहीं कर सकते इसे यूज?
आप इसका इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए नहीं कर सकते. इसके अलावा आप फंड ट्रांसफर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते.
PayLater: ICICI से बिना ब्याज के लें पैसे, 30 दिन बाद चुकाएं
  • 5/8
कैसे मिलेगी ये सुविधा
बैंक के मुताबिक यह सुविधा 'इनवाइट-ऑनली' बेसिस पर मिल रही है. इसका मतलब यह है कि अगर बैंक को लगता है कि आपको यह सुविधा दी जानी चाहिए, तो इसका पॉप-अप आपको पॉकेट्स वॉलेट, iMobile और इंटरनेट बैंक‍िंग ऐप पर दिख जाएगा.
PayLater: ICICI से बिना ब्याज के लें पैसे, 30 दिन बाद चुकाएं
  • 6/8
क्या कोई चार्ज है?
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए वैसे तो आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना है. लेक‍िन अगर आप डेडलाइन तक अपना बिल नहीं भरते, तो आपको तय लेट पेमेंट चार्जेस देने होंगे. यह चार्ज तब तक लगता रहेगा, जब तक आप ने अपना ड्यू क्ल‍ियर नहीं किया.
PayLater: ICICI से बिना ब्याज के लें पैसे, 30 दिन बाद चुकाएं
  • 7/8
कितनी लिमिट है?
Paylater अकाउंट पर आपको 10 हजार से 25 हजार की रेंज में क्रेडिट मिलता है. आपको कितनी रकम मिलती है, यह इस पर निर्भर करेगा कि बैंक के हिसाब से आप कितनी रकम के लिए एलिजिबल हैं.
PayLater: ICICI से बिना ब्याज के लें पैसे, 30 दिन बाद चुकाएं
  • 8/8
पैसे वापस कैसे लौटाएंगे?
जो भी रकम आप ने PayLater अकाउंट से ली है, तो यह रकम ड्यू डेट पर अपने आप ही आपके खाते से कट जाएगी. लेक‍िन अगर आपके खाते में पैसे नहीं रहे, तो आपको लेट पेमेंट चार्ज चुकाने पड़ेंगे. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement