scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार

दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 1/11
दिवाली के मौके पर कंपनी की तरफ से बोनस मिलना त्‍योहार का मजा दुगुना कर देता है. इस दिवाली बोनस से आप चाहें, तो शॉपिंग कर सकते हैं या फिर इसका सही इस्‍तेमाल कर अपना भविष्‍य रोशन कर सकते हैं.
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 2/11
आगे हम आपके बता रहे हैं कुछ ऐसी टिप्‍स, जिनके जरिये आप अपना भविष्‍य सुरक्ष‍ित कर सकते हैं. इसके साथ ही आप बोनस का सही इस्‍तेमाल कर अपने परिवार का भविष्‍य भी सुरक्ष‍ित कर सकते हैं.
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 3/11
बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए करें यूज :
आपको दिवाली बोनस मिला है, तो इसका इस्‍तेमाल आप अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए कर सकते हैं. आप बोनस को म्‍युचुअल फंड में निवेश करने के लिए यूज कर सकते हैं.
Advertisement
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 4/11
म्‍युचुअल फंड निवेश का काफी सुरक्ष‍ित जरिया माना जाता है. इसमें जोखिम कम होता है और यह आपके बचत खाते से काफी ज्‍यादा रिटर्न देता है. सबसे खास बात यह है कि इससे आप जब चाहें, तब अपने पैसे निकाल सकते हैं. ऐसे में क्‍यों न, आप खुद को ये उपहार दें.
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 5/11
परिवार को सुरक्ष‍ित करें :
आप अपने दिवाली बोनस का यूज कर खुद को और अपने परिवार को सुरक्षा कवर दिला सकते हैं. आप इसका यूज कर इंश्‍योरेंस प्‍लान खरीद सकते हैं. इससे आप न सिर्फ खुद को सुरक्ष‍ित रखेंगे, बल्‍कि अपने परिवार को भी सुरक्षा प्रदान करेंगे. आप टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लान में निवेश कर सकते हैं.
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 6/11
कर्ज चुकाएं :
दिवाली बोनस आपको एक मौका यह भी देता है कि अपने कर्ज का बोझ कम करें. आपने कोई सामान ईएमआई पर लिया है या फिर किसी का पैसा आपको देना है, तो आप दिवाली बोनस से इसका भुगतान कर सकते हैं.
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 7/11
छुट्टी पर जाएं :
आम आदमी छुट्टियों के लिए अलग से बचत नहीं कर पाता है. ऐसे में दिवाली बोनस आपको छुट्टी पर जाने का मौका दे सकता है. आप इस पैसे का इस्‍तेमाल कर दिवाली की दो दिन की छुट्टी में कहीं घूमने भी जा सकते हैं.
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 8/11
खर्च करें लेकिन ये ध्‍यान में रखकर :
आप अपने दिवाली बोनस को खर्च ही करना चाहते हैं. ऐसे में इसे ऐसी चीजों पर खर्च कीजिए, जो आपको लंबे समय में फायदा दिलाएंगी.
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 9/11
शेयर बाजार का करें रुख :
अगर आपको शेयर बाजार की थोड़ी बहुत समझ है, तो दिवाली बोनस को यहां निवेश करना सबसे ज्‍यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. यहां से आपको बेहतर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद रहती है.
Advertisement
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 10/11
बचत करें :
दिवाली बोनस को अपने बड़े सपनों के लिए बचाने की सोचें. जैसे कि आप घर खरीदना चाहते हैं या फिर कोई गाड़ी लेना चाहते हैं, उसके लिए अपने दिवाली बोनस को बचाना आपके सपने को जल्‍द सच साबित कर सकता है.
दिवाली बोनस का ऐसे करें सही इस्‍तेमाल, शुकून से मनेगा हर त्‍योहार
  • 11/11
दिवाली का त्‍योहार है और आप जमकर शॉपिंग भी करना चाहते हैं. लेकिन यह काम अपनी सैलरी के दायरे में ही करें, तो बेहतर है. दिवाली बोनस को एक्‍स्‍ट्रा इनकम समझें और इसे अपनी भविष्‍य की जरूरतों को ध्‍यान में रखकर खर्च करें. 
Advertisement
Advertisement