scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

दुकानदार ने MRP से ज्यादा पैसे लिए तो ऐसे घर बैठे करें श‍िकायत

दुकानदार ने MRP से ज्यादा पैसे लिए तो ऐसे घर बैठे करें श‍िकायत
  • 1/7
आज विश्व उपभोक्ता अध‍िकार दिवस है. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि अगर कोई दुकानदार आपसे धोखाधड़ी करने की कोश‍िश करता है, तो आप इसकी शिकायत घर बैठे कर सकते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुकानदार ने MRP से ज्यादा पैसे लिए तो ऐसे घर बैठे करें श‍िकायत
  • 2/7
आप महज एक SMS भेजकर ऐसी धोखाधड़ी के ख‍िलाफ शिकायत कर सकते हैं. अगर आपके पास अपनी श‍िकायत को आधार देने के लिए जरूरी सबूत हैं, तो आपको यहां से समाधान मिलना तय है. आगे जानिए कैसे कर सकते हैं श‍िकायत.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुकानदार ने MRP से ज्यादा पैसे लिए तो ऐसे घर बैठे करें श‍िकायत
  • 3/7
SMS के जरिये करें श‍िकायत:
उपभोक्ता मंत्रालय ने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके तहत सरकार ने हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य व्यवस्था तैयार की है. अगर कोई दुकानदार आप से धोखाधड़ी करता है या कोई कारोबारी आपको महंगे दामों पर सामान बेचता है, तो आप इसकी शिकायत 8130009809 पर एक एसएमएस भेजकर कर सकते हैं.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
दुकानदार ने MRP से ज्यादा पैसे लिए तो ऐसे घर बैठे करें श‍िकायत
  • 4/7
जैसे ही आप अपनी शिकायत को इस नंबर पर एसएमएस के जरिये भेजेंगे. कंज्यूमर हेल्पलाइन की तरफ से आपसे संपर्क साधा जाएगा और आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुकानदार ने MRP से ज्यादा पैसे लिए तो ऐसे घर बैठे करें श‍िकायत
  • 5/7
टोल फ्री नंबर:
SMS के अलावा आप टोल फ्री कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. अपनी शिकायत रजिस्टर करने के लिए आप  1800-11-4000 पर या फिर 14404 पर कॉल कर सकते हैं. एसएमएस की तरह ही यहां आपकी शिकायत दर्ज की जाएगी और उसका संभव समाधान या आगे आपको क्या करना है. इसकी जानकारी दी जाएगी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुकानदार ने MRP से ज्यादा पैसे लिए तो ऐसे घर बैठे करें श‍िकायत
  • 6/7
ऑनलाइन करें श‍िकायत:
आप खुद को http://consumerhelpline.gov.in/ पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. यहां आप अपनी श‍िकायत की जानकारी, कंपनी का नाम और विवाद से जुड़े दस्तावेज भी अटैच कर सकते हैं.  (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दुकानदार ने MRP से ज्यादा पैसे लिए तो ऐसे घर बैठे करें श‍िकायत
  • 7/7
इन बातों का रखें ध्यान  :
जब भी आप कोई सामान लें, तो उसका बिल जरूर लें. इसके अलावा दुकानदार या कारोबारी के साथ लेनदेन से जुड़ी अन्य चीज भी अपने पास महफूज रखें. ताकि जब आपकी शिकायत रजिस्टर हो, तो आपके पास अपनी बात को साबित करने के लिए अहम सबूत हों. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Advertisement
Advertisement