scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन

छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन
  • 1/7
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मीडियम एन्‍टरप्रन्‍योर को बड़ी राहत दी है. दरअसल, अब मीडियम एन्‍टरप्रन्‍योर को लोन देने के तरीके में बदलाव किया गया है.
छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन
  • 2/7
नए बदलाव के तहत कारोबारी 1 अप्रैल से रेपो रेट आधारित लोन भी ले सकेंगे. आरबीआई की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक अब मीडियम एन्‍टरप्रन्‍योर को एक अप्रैल 2020 से फ्लोटिंग रेट्स पर दिया जाने वाला कर्ज एक्‍सटर्नल बेंचमार्क यानी बाहरी मानकों से जुड़ा होगा.
छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन
  • 3/7
यहां बता दें कि रेपो रेट, ट्रेजरी बिल पर रिटर्न और एफबीआईएल (फाइनेंशियल बेंचमार्क इंडिया प्राइवेट लि.) द्वारा प्रकाशित अन्य बाजार ब्याज दर, एक्‍सटर्नल बेंचमार्क के दायरे में आते हैं. 
Advertisement
छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन
  • 4/7
केंद्रीय बैंक के मुताबिक इस पहल का उद्देश्य मौद्रिक नीति का लाभ ग्राहकों को देने की व्यवस्था को और मजबूत करना है. आरबीआई ने कहा कि इस पहल से रेपो रेट में कटौती का लाभ मझोले उद्यमों को भी मिल सकेगा.
छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन
  • 5/7
अब तक कारोबारियों को ये सुविधा नहीं मिल रही थी. वर्तमान में सिर्फ होम, ऑटो या अन्‍य रिटेल लोन को ही रेपो रेट के आधार पर लिया जा सकता है.   



छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन
  • 6/7
दरअसल, आरबीआई हर दो महीने बाद होने वाली मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट की समीक्षा करता है. बीते दो बैठकों में रेपो रेट को नहीं बदला गया है. हालांकि, इससे पहले लगातार 5 बार रेपो रेट में कटौती की गई थी.
छोटे कारोबारियों को RBI का तोहफा, अब नए तरीके से भी मिलेगा लोन
  • 7/7
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगली बार यानी अप्रैल की बैठक में आरबीआई रेपो रेट कटौती कर सकता है. इसका सीधा असर लोन के ब्‍याज दर पर पड़ेगा.

यहां बता दें कि रेपो रेट वो दर होती है जिस पर बैंकों को आरबीआई फंड देता है और इसी फंड के आधार पर बैंक ग्राहकों को ब्‍याज दर में राहत देते हैं.
Advertisement
Advertisement