वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सोमवार को 6 लाख करोड़ रुपये की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) योजना का ऐलान किया है. इसका मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स को मोनेटाइज करना यानी उनको लीज, किराये आदि पर देकर पैसा कमाना है, जिनमें ऊर्जा से लेकर सड़क और रेलवे सेक्टर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एसेट मोनेटाइजेशन में भूमि को बेचना शामिल नहीं है, जमीन का स्वामित्व सरकार के पास ही रहेगा. यहां हम आपको पूरा ब्योरा दे रहे हैं कि किस प्रोजेक्ट से सरकार कितनी कमाई करेगी?