हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले 18% जीएसटी को हटाने पर सरकार विचार कर रही है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस जीएसटी को हटाने की मांग कर चुके हैं. हालांकि, अगर सरकार यह जीएसटी हटा भी देती है, तो भी आम लोगों का प्रीमियम कम नहीं होगा. बीमा कंपनियों का कहना है कि जीएसटी हटने से उनके खर्चे बढ़ जाएंगे, जिसके कारण उन्हें प्रीमियम की दरें बढ़ानी पड़ेंगी.