इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत के दौरान गौतम अडानी ने कहा, 'मैंने भारत जैसे प्रजातंत्र में अपने कौशल को विकसित किया है. मुझे और मेरे ग्रुप को विश्वास है कि हम दुनिया के किसी भी हिस्से में कारोबार कर सकते हैं. मैंने बचपन से ही कई परेशानियों का सामना किया और हर बार मुझे बेशकीमती सबक मिला.'
In an exclusive interview with India Today, Gautam Adani has shared many incidents and experiences. Watch this video to know more about him.