जानकारी है कि भारतीय बैंकों और एलआईसी का कुल करीब 80 हजार करोड़ रुपए अडानी ग्रुप में किसी ना किसी रूप में जुड़ा हुआ है, चाहे निवेश के तौर पर या कर्ज के तौर पर. इस जानकारी के बाद अब जवाब तलाशते हैं. क्या भारतीय बैंकों, भारत के आम आदमी का यही 80 हजार करोड़ रुपए भी दांव पर लगा हुआ है
It is known that a total of about 80 thousand crore rupees of Indian banks and LIC is connected in some form or the other in Adani Group, whether as investment or as loan.